ओटीटी की लोकप्रियता को देखते हुए बड़े फिल्मी सितारें अब ओटीटी की तरफ अपना रूख कर रहे हैं। मनोज बाजपेयी, विद्या बालन, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, फरहान अख्तर और तापसी पन्नू के बाद अब इस लिस्ट में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी शामिल हो चुकी हैं। हालांकि कंगना का डिजिटल डेब्यू (Kangana ranaut Digital Debut) बाकी बॉलीवुड सितारों से अलग और धमाकेदार होने जा रहा है, चलिए आपको इस बारे में जरा विस्तार से बताते हैं।
रिएलिटी शो को होस्ट करेंगी कंगना रनौत
दरअसल, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) किसी फिल्म या वेब सीरीज के जरिए नहीं बल्कि एक रिएलिटी शो से अपना डिजिटल डेब्यू (Kangana ranaut Digital Debut) करने जा रही हैं। असल में, कंगना अमेरिकी रियल्टी शो ‘टेम्पटेशन आइलैंड’ (Temptation island) के इंडियन अडेप्टेशन से डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंगना रनौत ने इस शो के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करने वाली हैं।
कुछ ऐसा होगा कंगना के शो का कॉन्सेप्ट
बता दें कि ‘टेम्पटेशन आइलैंड’ (Temptation island) का कॉन्सेप्ट काफी कुछ इंडियन रिएलिटी शो स्प्लिट्सविला की तरह है, जिसमें यंग कपल्स और सिंगल्स अपने रिलेशनशिप बांड को टेस्ट करने के लिए हिस्सा लेते हैं। खबरों की माने तो कंगना रनौत खुद इस रिएलिटी शो का प्रोडक्शन कर रही हैं, जिसमें वो शो को होस्ट करती नजर आएंगी। ऐसे में देखा जाए तो इस शो के जरिए फैंस को कंगना का अलग ही रूप देखने को मिलने वाला है।
ये हैं कंगना रनौत के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वहीं इसके अलावा कंगना रनौत की दूसरे अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो कंगना की ‘थलाइवी’ (Thalaivi) और ‘धाकड़’ (Dhaakad) जैसी बड़ी फिल्में पाइप लाइन में है। जिनमें फिलहाल ‘धाकड़’ की शूटिंग जहां हंगरी के बुडापेस्ट में जारी है, तो वहीं ‘थलाइवी’ बनकर रिलीज के लिए तैयार है। देश में कोरोना के चलते सिनेमाघर बंद होने के कारण इस फिल्म की रिलीज को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।