अगर आप नई फिल्में और वेब सीरीज देखने के लिए वीकेंड्स का इंतजार कर रहें हैं। तो इस हफ्ते आपका यह इंतजार थोड़ा जल्दी खत्म होने वाला है। तीन बड़े ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नी प्लस हॉटस्टार इस हफ्ते मंगल और बुधवार को ही अपनी चार बड़ी कहानियों को दर्शकों के सामने लाने वाले हैं। तो वहीं स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘शेरशाह’ और अजय देवगन की ‘भुज’ जैसी बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। चलिए जानते हैं इस सप्ताह की ओटीटी रिलीज (Independence week OTT release) के बारे में…
KURUTHI : Amazon Prime Video
अमेजन प्राइम वीडियो ने मंगलवार रात से मलयालम फिल्म KURUTHI की स्ट्रीमिंग शुरू कर दी है। इसमें पृथ्वी राज सुकुमारन, रोशन मैथ्यू, मुरली गोपी और श्रृंदा मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
KURUTHI का मतलब धार्मिक अनुष्ठानों पर दी जाने वाली बलि से है। ट्रेलर में धार्मिक मान्यताओं में उलझे व्यक्तियों को केन्द्र में रखा गया है।कहानी में रोशन मैथ्यू के किरदार के अतीत जुड़ी घटनाओं को भी जोड़ा गया। ट्रेलर को देखने पर कहानी एक गूढ़ रहस्य की ओर इशारा है। जिसे जानने के लिए आप अमेजन प्राइम का सहारा ले सकते हैं।
What If : Disney Plus Hotstar
Marvel studios का नाम सुनते ही दर्शकों के सामने एक जादुई दुनिया की कल्पना घूमने लगती है। अपनी ऐसे ही काल्पनिक कहानियों के संसार से मार्वल स्टुडियोज इस बार What If नामक शो ला रहा है। यह एक एनिमेटेड शो होगा। जो कि मार्वल की कामिक्स सीरीज पर आधारित होने वाला है।
रिएक्शंस की मानें तो यह श्रृंखला मल्टीवर्स यानि एक से अधिक यूनिवर्स पर आधारित होने वाली है। जिसमें कई किरदारों की दोहरी भूमिकाओं को दिखाया जाएगा। यह सीरीज 11 अगस्त से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकेगी।
THE KISSING BOOTH S03 : Netflix
अगर आपने इस सीरीज के पिछले दो सीजन्स देखे हैं तो आपको इस सीजन का बेसब्री से इंतजार होगा। सीरीज की तीसरी किश्त 11 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी। आपको बता दें कि यह इस सीरीज का आखिरी सीजन होने वाला है।
कहानी तीसरे समर में स्थापित है। जिसके बाद एली को अपने बॉयफ्रेंड और पढ़ाई में से किसी एक को चुनना है। इसके साथ ही सीरीज में युवा पीढ़ी की बहुत सी बातों को दर्शाया गया है। हमेशा की तरह इस बार भी शो में बोल्ड सीन्स की भरमार होने वाली है।
Shershaah : Amazon prime video
इसी हफ्ते की मध्यावधि में देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्म शेरशाह 12 अगस्त से अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे रही है। फिल्म ‘शेरशाह’ कारगिल युद्ध में शहीद हुए परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
बता दें कि करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म ‘शेरशाह’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के साथ निकितिन धीर, शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी, हिमांशु अशोक मल्होत्रा, अंकिता गोराया, अनिल चरणजीत, साहिल वैद और पवन चोपड़ा जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
Bhuj: The pride of india
Independence week OTT release में किसी फिल्म की सबसे अधिक चर्चा है, तो वो अजय देवगन की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’। भारतीय सैनिको के शौर्य की गाथा को पेश करने वाली फिल्म ‘भुज’ के रिलीज के लिए दिन भी बेहद खास चुना गया है। फिल्म स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 13 अगस्त को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाने वाली है।
फिल्म भुज में अजय देवगन भारत-पाक वॅार के रियल लाइफ सुपर हीरो स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं। वहीं फिल्म में अजय देवगन के साथ ही सोनाक्षी और संजय दत्त जैसे एक्टर्स भी रियल किरदारों में दिखेंगे।
इनके अलावा Independence week OTT release की लिस्ट में 13 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली फास्ट एंड फ्यूरियस- हॉब्स एंड शॉ और 14 अगस्त को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो रही है गॉडज़िला वर्सेज़ कॉन्ग (Godzilla vs. Kong) भी शामिल है।