नेटफ्लिक्स मौजूदा दौर का सबसे पापुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म है, पर देखा जाए तो वहीं बाकी प्लेटफॉर्म के मुकाबले महंगा भी है। ऐसे में कुछ दर्शक चाहकर भी नेटफ्लिक्स के शो नहीं देख पाते हैं। नेटफ्लिक्स इंडिया ऐसे ही दर्शकों के लिए लेकर आ रहा है Netflix India YouTube series, जिसके तहत नेटफ्लिक्स का रोमांटिक ड्रामा शो Aryan & Meera यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम हो रहा है।
जी हां, Aryan & Meera नेटफ्लिक्स का वो शो है जो Netflix पर स्ट्रीम न होकर YouTube पर स्ट्रीम किया जा रहा है। शो के कॉन्सेप्ट की बात करें तो ये लव ड्रामा है जो आर्यन और मीरा नाम के कपल को केंद्र में रखकर रची गई है। दरअसल, आर्यन और मीरा एक साल एक दूसरे को डेट करने के बाद लिव इन में रहने का प्लान बनाते हैं। इसके बाद घर किराए पर लेने से लेकर दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ ट्यूनिंग बनाने के चलते उनके रिलेशनशिप के किस तरह के उतार चढ़ाव आते हैं, शो इसी बार में हैं।
गौरतलब है कि Aryan & Meera का पहला एपिसोड 25 अगस्त को Netflix India YouTube channel पर रिलीज हो चुका है। जोकि शो के ट्रेलर के तरह ही काफी रोचक लग रहा है। इसमें दिखाया गया है कि आर्यन और मीरा किराए का घर देखने जाते हैं, जहां काफी कुछ पसंद न आने के बावजूद दोनो घर में शिफ्ट होते हैं। वहीं पड़ोस में रहने वाले बुजुर्ग कपल उनसे मिलने आते हैं, जिनके साथ आर्यन और मीरा की अच्छी बॉन्डिंग बन जाती है। आप Aryan & Meera का पहला एपिसोड यहां देख सकते हैं…
बता दें कि Aryan & Meera का दूसरा एपिसोड एक सप्ताह बाद 1 सितम्बर को रिलीज होगी। वैसे कुल मिलाकर देखा जाए तो ये फील-गुड शो है, जो एक मॉडर्न इंडियन कपल की लव स्टोरी रोचक तरीके से पेश कर रहा है। शो में आर्यन के रूप में तारुक रैना और मीरा के रूप में ज़ैन मैरी खान काफी जंच रहे हैं।