डिजिटल एंटरटेनमेंट की इस दुनिया में जहां एक तरफ लोग थिएटर से दूर हो रहे है, तो वहीं दूसरी तरफ़ OTT platforms के प्रति दर्शकों की रुचि बढ़ती जा रही है। आज दर्शकों को बोल्ड स्टोरीज और अच्छे कंटेंट के साथ वेब सीरीज देखनी की आदत सी हो गयी। इसी का फ़ायदा उठाते हुए Netflix, amazon prime, Hotstar जैसे streaming platform दर्शकों का दिल जीतने में जहां कामयाब रहे हैं, वहीं इस रेस में SonyLIV भी पीछे नहीं है। आज हम आपको Sony liv के कुछ ऐसे ही धमाकेदार वेब सीरीज (SonyLIV Best Hindi Series) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कहानी ओर कंटेंट के मामले में अव्वल हैं।
स्कैम 1992 (Scam 1992)
SonyLIV Best Hindi Series की लिस्ट में पहले नम्बर पर है पिछले साल आई ‘स्कैम 1992’ (Scam 1992), जिसे IMDB पर 9.5 की रेटिंग मिली है। देखा जाए तो स्कैम 1992 की जबरदस्त सफलता की वजह वास्तविक घटना पर आधारित इसकी कहानी रही है। इसमें जिस तरह से हर्षद मेहता का एक आम गुजराती लड़के से लेकर शेयर मार्केट के शंहशाह बनने के सफ़र को दिखाया गया है, वो अपने आप में काफी दिलचस्प है।
हंसल मेहता के निर्देशन में बनी इस वेब सीरिज में प्रतीक गांधी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं और उन्हें इस वेब सीरीज के जरिए काफी लोकप्रियता मिली थी। अगर आपने इसे अब तक नहीं देखा है तो आप इसे सोनी लिव ओरिजिनल (sony liv original) पर देख सकते हैं।
महारानी (Maharani)
SonyLIV Best Hindi Series की लिस्ट में दूसरे नम्बर हमने रखा है हाल ही में रिलीज हुई हुमा क़ुरैशी स्टारर वेब सीरीज ‘महारानी’ (Maharani) को, जिसने खासा सुर्खियां बटोरी हैं। कहानी की बात करे तो इस सीरीज की कहानी 90 के दशक के बिहार की सियासी दंगल पर इसकी पृष्भूमि रखी गई है। जिसमें हुमा ने रानी का किरदार निभाया है, जिसके पति बिहार के मुख्यमंत्री हैं और एक दिन राजनीतिक षडयंत्र का शिकार बन जाते हैं। दुर्घटना में बुरी तरह चोटिल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में उनके उत्तराधिकारी को लेकर सवाल उठने लगते हैं, तो रानी के पति उत्तराधिकारी के रूप में रानी का नाम प्रस्तावित करते हैं।
इस तरह से घर के कामकाज तक सामित रहने वाली एक मामूली औरत एक दिन अचानक बिहार की सियासी दलदल में उतर पड़ती है। ऐसे में एक अनपढ़ औरत, बिहार की इस सियासी दलदल में अपना सफर कैसे तय कर पाती है, उस संघर्ष को इस सीरीज में दिखाया गया है।
अ सिंपल मर्डर (A Simple Murder)
हमारी इस लिस्ट में बीते साल आई मोहम्मद जीशान अय्यूब की वेब सीरीज ‘अ सिंपल मर्डर’ भी शामिल है, जिसकी डार्क कॉमेडी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। कहानी की बात करें तो इसका मुख्य किरदार मनीष पैसों की तंगी के चलते बीवी के तानों से परेशान है, ऐसे में जब एक दिन उसे गलती से 10 लाख के बदले एक मर्डर की सुपारी मिल जाती है, तो वो उसे मना नहीं कर पाता और निकल पड़ता है एक सिंपल मर्डर की राह पर। ये मर्डर उसे ऐसे रोलर कोस्टर राइड पर लेकर जाती है, जहां कई सारी अप्रत्याशित घटनाएं घटती हैं।
हालांकि कहानी को कुछ ऐसे ढ़ाला गया है, इस क्राइम सीरीज में अच्छी खासी डार्क कॉमेडी देखने को मिलती है। कलाकारों की बात करें तो इस सीरीज में मोहम्मद जीशान अय्यूब, प्रिया आनंद, यशपाल शर्मा और सुशांत सिंह जैसे दिग्गज कलाकार ने बेहतरीन काम किया है।
अनदेखी (Undekhi)
अगर आपको क्राइम थ्रिलर सीरीज देखना पसंद है तो SonyLIV की सीरीज अनदेखी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है क्यूंकि अनदेखी एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है जिसकी IMDb रेटिंग 8.2 है। दरअसल, इस सीरीज की कहानी इतनी दिलचस्प है कि इसे अगर आप एक बार देखना शुरू करेंगे तो बिना खत्म किए उठ नही पाएंगे।
कहानी की बात करे तो इसकी कहानी हिमांचल के दबंग अटवाल परिवार के इर्द गिर्द रची गई है। जिसका मुखिया अपने बेटे की ही शादी में ऑर्कस्ट्रा में नाचने वाली लड़की को गोली मार देता है। इसके बाद जहां अटवाल परिवार इस मर्डर को छुपाने में की कोशिश में लग जाता है, तो वहीं शादी में आया हुआ वीडियोग्राफ़र मर्डर के क्लिप के जरिए इस वारदात को पर्दाफाश करने की कोशिश करता है। ऐसे में क्या पुलिस वीडियो के जरिए अटवाल परिवार पर सिकंजा कस पाएगी या इस बचने में कामयाब हो जाएंगे, सीरीज इसी बारे में है।
अवरोध Avarodh
बात अगर SonyLIV Best Hindi Series की कर रहे हैं तो वेब सीरीज अवरोध (Avarodh) को कैसे भूल सकते हैं। ये सीरीज साल 2016 में उरी हमले के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक की अनदेखी कहानी बयां करती है कि आतंकी हमले में जैश का हाथ तो था ये सब को पता था पर हक़ीक़त में जैश ने किसकी मदद से आतंकी हमले को अंजाम दिया था, ये सब कुछ बहुत ही बारीकी से इस सीरीज में दिखाया गया है ।
राज आचार्या के निर्देशन में बनी इस सीरीज में अमित साध, नीरज काबी, मधुरिमा तुली, दर्शन कुमार, अनिल जॉर्ज जैसे दिग्गज कलाकारों ने अपने अभिनय से जान डाल दी है।
आपको बता दें कि इनके अलावा SonyLIV Best Hindi Series की इस लिस्ट में Jl 50, your honour , Girls hostel जैसी वेब सीरीज भी शामिल है, जो काफी रोचक हैं।