बड़े पर्दे पर सालों राज करने के बाद अब माधुरी दीक्षित नेटफ्लिक्स शो ‘द फेम गेम’ के जरिए डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में छाने को तैयार है। शो का ट्रेलर (The Fame Game Trailer) रिलीज हो चुका है, जोकि उम्मीद के मुताबिक काफी प्रभावी लग रहा है।
गौरतलब है कि माधुरी दीक्षित अभिनीत सीरीज The Fame Game अगले महीने 25 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। इस सीरीज में माधुरी दीक्षित के साथ ही संजय कपूर, मानव कौल, सुहासिनी मुले, लक्ष्यवीर सरन जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। बता दें कि इस सीरीज का निर्माण करण जौहर की प्रोडक्शन हाउस धर्माटिक इंटरटेनमेंट ने किया है, वहीं निर्देशन का जिम्मा लिया है करिश्मा कोहली और बिजॉय नाम्बियार।
कहानी की बात करें तो ये सुपरस्टार अनामिका की कहानी है, जो एक दिन अचानक गायब हो जाती है। इसके बाद उसके बेहद खुशहाल जिंदगी और परिवार के राज़ धीरे धीरे खुलते हैं। दरअसल, इस शो में अनामिका की जिंदगी के जरिए ग्लैमर की दुनिया का काला सच और फ़ीकापन दिखाने की कोशिश की गई है। ट्रेलर में भी इसी की झलक मिलती है, जिसमें दिखाया गया है कि अचानक अनामिका के गायब होने से उसके परिवार से लेकर फैंस तक परेशान है, पर वहीं इसकी असली वजह शायद कुछ और ही है। यहां देखिए ट्रेलर (The Fame Game Trailer)
बता दें कि इससे पहले माधुरी दीक्षित करण जौहर की फिल्म ‘कंलक’ में नजर आई थी। वैसे देखा जाए तो न तो फिल्म ‘कंलक’ को ही उतनी सफलता मिल पाई और न ही फिल्म में माधुरी के किरदार को वाजिब तारीफें। ऐसे में माधुरी दीक्षित के फैंस को वेब सीरीज ‘फाइंडिंग अनामिका’ से खासी उम्मीदें हैं।
वैसे शो के ट्रेलर में माधुरी दीक्षित काफी कुछ अपने चिरपरिचित अंदाज में जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं। बात चाहें फिल्म स्टार के रूप में उनके ग्लैमरस अवतार की हो या डांसिंग स्किल की, फैंस ने ये सब पहले भी देखा है, देखने वाली बात होगी कि अनामिका की जिंदगी के स्याह पक्ष को सामने लाने में माधुरी का अभिनय कितना कमाल करता है?