ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 की सुपरहिट वेब सीरीज रंगबाज का तीसरा सीजन ‘रंगबाज – डर की राजनीति’ जल्द ही दस्तक देने जा रहा है। जी हां, बता दें कि रंगबाज के तीसरे सीजन का टीजर (Rangbaaz 3 Teaser) सामने आ चुका है जोकि उम्मीद के मुताबिक काफी रोचक है।
गौरतलब है कि ‘रंगबाज’ के पहले सीजन में जहां बॉलीवुड एक्टर साकिब सलीम और दूसरे में जिमी शेरगिल लीड रोल में नजर आए थे, तो वहीं इस सीजन में ‘मुक्केबाज’ फेम विनीत सिंह मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। बात करें रंगबाज के तीसरे सीजन ‘रंगबाज – डर की राजनीति’ की कहानी की तो मेकर्स इसे जहां बिहार के रॉबिन हुड टाइप एक बाहुबली की कहानी बता पेश कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे सीवान के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के असली जीवन से प्रेरित मान रहे हैं।
असल में रंगबाज 3 में विनीत सिंह के किरदार हारून शाह अली को अपराध की गलियों से निकलकर राजनीतिक गलियारें में अपनी साख बनाते हुए दिखाया गया है, जोकि कुछ लोगों के लिए हैवान है तो वहीं कुछ लोगों के लिए उनका ‘साहेब’। इस तरह ये सीरीज हारून शाह अली के ‘साहेब’ बनने से लेकर उसके पतन की कहानी को बयां करती नजर आएगी। वैसे ये शो शहाबुद्दीन के जीवन से कितनी प्रेरित है ये तो रिलीज के बाद पता ही चल जाएगा। फिलहाल आप यहां इसका टीजर (Rangbaaz 3 Teaser) देख सकते हैं।
मालूम हो कि रंगबाज 3 में टीवी और फिल्म एक्ट्रेस अकांक्षा सिंह भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। वहीं विनीत सिंह और अकांक्षा सिंह के अलावा इस शो में राजेश तैलंग, गीतांजलि कुलकर्णी, सुधन्वा देशपांडे, सोहम मजूमदार और प्रशांत नारायणन जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। रंगबाज के इस सीजन की कहानी सिद्धार्थ मिश्रा ने लिखी है, जबकि इसे निर्देशित किया है सचिन पाठक और नवदीप सिंह ने।