हिंदी सिनेमा में पुलिस की बहादुरी के तमाम किस्से बुने गए हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा भी है। वहीं अब इस रिएलेस्टिक सिनेमा के युग में किस्से नहीं बल्कि दर्शकों के लिए पुलिस के असली कारनामे पेश किए जा रहे हैं। इस कड़ी में दिल्ली की महिला कॉन्सटेबल सीमा ढाका पर जल्द एक वेब सीरीज सामने आने वाली है।
जी हां, ये वहीं सीमा ढाका हैं जिन्होने अपने हौसले और 3 महीनों की कड़ी मेहनत के जरिए 76 लापता बच्चों की तलाश की थी। उनके इस कारनामे के चलते दिल्ली पुलिस में उन्हें टर्न से पहले ही बड़ा प्रमोशन उपहार के तौर पर दिया गया था। वहीं अब खबर आई है कि सीमा ढाका पर एक वेब सीरीज बनने जा रही है और इसके लिए एब्सोल्यूट बिग एंटरटेनमेंट नाम के प्रोडक्शन हाउस ने राइट्स भी खरीद लिए हैं।
वहीं इस बारे में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का भी बयान सामने आया है। दरअसल, बिग बी ने कुछ दिनों पहले एक ट्वीट के जरिए सीमा ढाका को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस पर तो फिल्म बननी चाहिए।
T 3837 –
An inspiring story to be made in film .. my good wishes .. 🙏https://t.co/OsEIRz8UcT— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 9, 2021
इस बारे में सीमा ढाका का पक्ष भी सामने आ चुका है। सीमा ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि ‘जब इसके लिए एब्सोल्यूट बिग एंटरटेनमेंट ने मुझसे संपर्क किया तो मै हैरान रह गई, मैं चाहती हूं कि मेरी कहानी लोगों के सामने आए और इसके माध्यम से दर्शक उन 76 बच्चों और उनके परिवार के संघर्ष को भी देख पाएं, इसलिए मैंने भी राइट्स देने का निर्णय लिया है.. मुझे खुशी होगी कि अगर विद्या बालन या तापसी पन्नू जैसी एक्ट्रेस मेरी भूमिका निभाएं।’
गौरतलब है कि सीमा ढाका ने तीन महीनों की कड़ी मशक्कत के बाद जिन 76 बच्चों को खोज निकाला था, उनमें से 56 बच्चों की उम्र 14 साल से भी कम है। सीमा के इस बेहद साहसिक कदम से न सिर्फ न बच्चों को नया जीवन मिला, बल्कि उनके परिजनों की भी टूट चुकी उम्मीद को संबल मिला। ऐसे में सीमा के इस कारनामें पर आधारित वेब सीरीज निश्चित रूप से प्रेरणादायी साबित होगी।