डर का रोमांच सिनेमा का हिट फॉर्मूला रहा है.. हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक में इस फॉर्मूले पर कई फिल्मो ने दर्शको का खूब मनोरंजन किया है। वहीं अब ओटीटी प्लेटफॉर्म भी इस फॉर्मूले को खूब अपना रहे हैं, इसी कड़ी में जी5 की अगली पेशकश है हॉरर वेब सीरीज ‘द वाइफ’। 19 मार्च को रिलीज हो रही, इस वेबसीरीज में टीवी के राम गुरमीत चौधरी और बंगाली फिल्म एक्ट्रेस सयानी दत्ता मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर The wife trailer रिलीज हुआ है, जोकि काफी रोमांचक है।
बात करें इस वेब सीरीज की कहानी की तो दरअसल, ये एक ऐसे शादीशुदा जोड़े की कहानी है, जो एक नए घर में प्रवेश करते हैं और वहां उन्हें किसी साए की मौजदूगी महूसस होती है। फिर हालात ऐसे बनते हैं कि उनके सामने अपने रिश्ते को बचाने के साथ ही अपनी जिंदगी को बचाने की चुनौति भी पेश आती है।
ऐसे में किस तरह से ये कपल इस समस्या से निजात पाता है और कौन है वो साया जो इन्हें परेशान कर रहा है.. इन बातों के साथ इस वेब सीरीज में आपको हॉरर के साथ ही एक्शन, रोमांस और फैमिली ड्रामा सबकुछ देखने को मिलने वाला है। यहां देखिए ट्रेलर The wife trailer..
गौरतलब है कि ‘खामोसियान’ के बाद गुरमीत चौधरी, जहां फिर से एक बार हॉरर जॉनर में वेंचर कर रहे है, जबकि सयानी दत्ता इस वेब सीरीज के जरिए हिंदी में अपना डेब्यू कर रही है। वहीं जी5 द्वारा निर्मित इस सीरीज के जरिए लेखन-निर्देशक सरमद खान भी इस विधा में अपना हाथ आजम आ रहे हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि ये हॉरर वेब सीरीज दर्शकों को कितना रोमांचित कर पाती है।