आर्या सीजन 2

जल्द आ रहा है आर्या सीजन 2, सुष्मिता सेन ने शूटिंग की तस्वीरें शेयर कर दी जानकारी

बीते साल डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सुपरहिट वेब सीरीज ‘आर्या’ में सुष्मिता सेन ने अपनी अदाकारी का ऐसा जलवा बिखेरा था कि इसके दूसरे सीजन को लेकर भी फैंस को काफी उम्मीद बंध चली हैं.. और अब आर्या सीजन 2 की अनाउंसमेंट के साथ फैंस की इस उम्मीद को सुष्मिता सेन ने और हवा भी दे दी है।

(तस्वीर एक्ट्रेस के इंस्टा अकाउंट से ली गई है)

दरअसल, 3 मार्च की तड़के सुबह सुष्मिता ने एक ट्वीट के जरिए ये कंफर्म कर दिया है कि आर्या का सीजन 2 जल्द ही दर्शकों के सामने होगा। सुष्मिता ने ट्विटर पर बकायदे शूटिंग स्पॉट की तस्वीर शेयर आर्या सीजन 2 की अनाउंसमेंट की है और बताया है कि वो खुद इस सीजन को लेकर कितनी एक्साइटेड हैं।

 

वैसे इससे कुछ दिन पहले सुष्मिता ने अपने इंस्ट्राग्राम में भी कुछ ऐसा ही संकेत दिया था, जिसमें दिलचस्प कैप्शन दिया था.. “ उसने शीशी में एक तूफान को आते देखा है.. आर्या का सीजन 2 आ रहा है.. आपकी इच्छा हमारे लिए आदेश है.. सभी को मेरा ढेर सारा प्यार, चलिए शुरू करते हैं”।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

 

बात करें आर्या के पहले सीजन की तो इसमें 17 साल बाद स्क्रीन पर सुष्मिता की जबरदस्त अदाकारी देखने को मिली थी। डज़ वेब सीरीज पोनाज़ा पर आधारित इस क्राइम ड्रामा में सुष्मिता ने आर्या सरीन नाम की एक लेडी डॉन का किरदार निभाया था, जोकि पति की हत्या के बाद बच्चों की सुरक्षा के लिए आर्या को मजबूरन परिवार के गैर कानूनी धंधे में उतरती है।

सुष्मिता को आर्या के लिए दादा साहेब फालके बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से नवाजा गया है

9 एपिसोड वाले इस वेब सीरीज की कहानी इतनी दिलचस्प थी कि इस सीरीज ने क्रीटिक्स से लेकर फैंस की खूब तारीफें बटोरी थीं। वहीं सुष्मिता ने एक सशक्त महिला के किरदार में अपनी अदाकारी से जान डाल दी। बता दें कि हाल ही में इस वेब सीरीज के लिए सुष्मिता को दादा साहेब फालके बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से नवाजा गया है।

ये भी पढ़ें
Dhamaka teaser out: नेटफ्लिक्स पर धमाका मचाने आ रहे हैं कार्तिक आर्यन, देखिए जबरदस्त टीज़र

One thought on “जल्द आ रहा है आर्या सीजन 2, सुष्मिता सेन ने शूटिंग की तस्वीरें शेयर कर दी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *