लस्ट स्टोरीज़ और हॉरर स्टोरीज़ के बाद एक बार फिर करण जौहर नेटफ्लिक्स के दर्शकों के लिए चार कहानियों की सौगात लेकर आ रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं करण जौहर के अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘अजीब दास्तां’ की, जोकि काफी दिनों से सुर्खियों में है। वहीं अब अजीब दास्तां का टीजर भी सामने आ चुका है, जिसके बाद इसे लेकर खबरों का बाजार गर्म हो चला है।
चार कहानियों का शोकेस है ‘अजीब दास्तान’
दरअसल, एंथोलॉजी ‘अजीब दास्तान’ चार निर्देशकों शशांक खेतान, राज मेहता, नीरज घेवान और कायोज ईरान द्वारा निर्देशित चार कहानियों का एक शो है। इन चारों कहानियां में रिश्तों की उलझन और अजीब सी कशमकश है। इस तरह से ये मल्टी स्टारर शो है, जिसमें फातिमा सना शेख, जयदीप अहलावत, नुसरत भरूच, अभिषेक बनर्जी, कोंकणा सेन शर्मा, अदिति राव हैदरी, शेफाली शाह, मानव कौल जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।
करण जौहर ने इसके टीजर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘अजीब दास्तां एक सहयोगी प्रयास है, जिसमें चार अलग अलग टैलेटेंड व्यक्ति, 4 अलग- अलग कहानियों को बुनाने के लिए वास्तविकता की में तुलना में थोड़ा अजीब है’। इसके आगे करण ने लिखा है, ‘कुछ कहानियां आपको कही ले जाती हैं, लेकिन ये 4 कहानियां ऐसी जगह ले जाएगी, जो आपने कभी नहीं सोचा था’।
View this post on Instagram
16 अप्रैल को रिलीज होगा अजीब दास्तां
वैसे टीजर में तो इन कहानियों में लव, थ्रिलर और लस्ट के साथ ही जबरदस्त रोमांच का आभास हो रहा है। वैसे इससे पहले करण जौहर चार कहानियों के साथ नेटफिलिक्स के दर्शकों को लस्ट स्टोरीज़ और हॉरर स्टोरीज जैसे रोमांचक फिल्मों की सौगत दे चुके हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि अजीब दास्तां के जरिए करण जौहर और नेटफिलिक्स की जुगलबंदी का क्या गुल खिलाती है। बता दें कि ‘अजीब दास्तान’ का प्रीमियर 16 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर होना है।