पुरस्कार, मेहनत और प्रतिभा को मिलने वाली सार्वजनिक मान्यता है, जिससे व्यक्ति या रचना विशेष का महत्व बढ़ जाता है। फिल्मों के बारें में भी ये बात लागू होती है, खासकर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की तो बात ही अलग है। नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्मों के प्रति दर्शको का भी खास आकर्षण होता है। हाल ही में 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (67th national film awards) की घोषणा हुई है, ऐसे में इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि इस बार की नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्में कौन सी हैं और आप उन्हें कैसे और कहां ऑनलाइन देख सकते हैं।
बेस्ट फीचर फिल्म(हिंदी) – छिछोरे
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे को बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल अवार्ड (67th national film awards)मिला है। नितेश तिवारी के निर्देशन और साजिद नाडियाडवाला के नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ये फिल्म साल 2019 में आई थी। सिनेमाघरों में तो इसे देखने दर्शकों की खूब भीड़ उमड़ी थी, अगर आप ये फिल्म देखने से चूक गए हैं या इसे दोबारा देखना चाहते हैं, तो बता दें कि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर उपलब्ध है। डिज्नी हॉटस्टार पर आप फिल्म छिछोरे को बिलकुल फ्री देख सकते हैं।
स्पेशल मेंशन- फिल्म पिकासो
वहीं मराठी फिल्म ‘पिकासो’ को फीचर फिल्म कैटेगरी में स्पेशल मेंशन के तौर चुना गया है। दरअसल, पिकासो महाराष्ट्र के छोटे से गाँव के एक बच्चे की कहानी है, जो पेंटिंग की प्रतियोगिता में पूरे राज्य में अव्वल आया है। ऐसे में उसके पास राष्ट्रीय प्रतियोगिता जीत कर पाब्लो पिकासो की जन्मभूमि स्पेन जाकर पेंटिंग सीखने का मौक़ा है। पर इसके लिए उसे चाहिए 1500 रुपये की फ़ीस, जो उसके ग़रीब मूर्तिकार और दशावतार लोकनाट्य शैली के कलाकार पिता के लिए बेहद मुश्किल है। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।
बेस्ट एक्टर मनोज बाजपेयी- फिल्म भोसले
हिंदी फिल्म ‘भोंसले’ के लिए मनोज बाजपेयी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता घोषित किया गया है। इस फिल्म में न सिर्फ मनोज बाजपेयी ने काम किया है, बल्कि इसे को-प्रोड्यूस भी किया है। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी मुंबई के एक रिटायर्ड पुलिसवाले वाले की भूमिका में है, जबकि ये फिल्म मराठी बनाम उत्तर भारतीय राजनीति को दर्शाती है। आप फिल्म भोसले को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं।
बेस्ट एक्टर धनुष- फिल्म असुरन
मनोज बाजपेयी के साथ ही साउथ एक्टर धनुष को तमिल फिल्म ‘असुरन’ में शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का खिताब मिला है। फिल्म असुरन जातीय संघर्ष के साथ ही बाप बेटे को रिश्ते पर आधारित है। धनुष की ये अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है, ऐसे में अगर आपको साउथ की फिल्में पसंद आती हैं तो इसे देख सकते हैं।
बेस्ट एक्ट्रेस कंगना रनौत- फिल्म पंगा
फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिला है। बात करें फिल्म पगां की तो ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसमें कगंना कबड्डी वर्ल्ड चैम्पियन के रूप में नजर आई थी। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे शादी के सालों बाद एक महिला खिलाड़ी खेल में वापसी करने में सफल होती है। फिल्म पंगा को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर फ्री देख सकते हैं।
बेस्ट एक्ट्रेस कंगना रनौत- फिल्म मणिकर्णिका
साल 2019 में आई फिल्म मणिकर्णिका पीरियड ड्रामा फिल्म रानी लक्ष्मीबाई की जीवनी पर आधारित थी। फिल्म में कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई का ऐतिहासिक किरदार निभाया था, वहीं इस फिल्म के कुछ हिस्सों का निर्देशन भी कंगना ने किया था। फिल्म मणिकर्णिका को आप नेटफिलिक्स पर देख सकते हैं।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर विजय सेतुपति – फिल्म सुपर डीलक्स
सुपर डीलक्स साल 2019 में आई तमिल फिल्म है, जिसके लिए साउथ एक्टर विजय सेतुपति बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवार्ड (67th national film awards) मिला है। फिल्म सुपर डिलक्स में विजय सेतुपति, शिल्पा कौतुहल नाम के ट्रांसजेंडर के किरदार में नजर आए थें। वहीं विजय के साथ ही इस फिल्म में फहाद फासिल, राम्या कृष्णन, समांथा रुथ और मिस्किन जैसे कलाकार भी नजर आए थे। फिल्म सुपर डीलक्स को आप नेटफिलिक्स पर देख सकते हैं।