मर्डर-मिस्ट्री और क्राइम थ्रिलर जॉनर में तो विक्रम भट्ट को महारत हासिल है.. गुनेहगार, फ़रेब, कसूर, राज, ऐलान, जुर्म और हैक्ड जैसी कई क्राइम थ्रिलर फिल्में वो बॉलीवुड के लिए बना चुके हैं। तो वहीं ओटीटी की दुनिया में भी विक्रम भट्ट लगातार इसी तरह के कंटेट पेश कर रहे हैं। ट्विस्टेड और माया जैसी पापुलर वेब सीरीज के बाद एक बार फिर विक्रम भट्ट दर्शकों के लिए क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ ‘बिसात- खेल शतरंज का’ लेकर आ रहे हैं। एमएक्स प्लेयर की इस अपकमिंग सीरीज का सीरीज ट्रेलर Bisaat trailer का रिलीज़ हो चुका है, जोकि काफी रोचक लग रहा है।
साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज ‘है बिसात’
8 एपिसोड वाले इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज की कहानी की बात करें तो इसकी मुख्य किरदार है डॉ. कियाना वर्मा (संदीपा धर) जो एक साइकिएट्रिस्ट है। कियाना अपने पेशेंट की समस्याओं को दूर करने के किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहती है। ऐसे में जब एक रोज राधिका कपूर नाम की एक महिला उसके पास परामर्श के लिए आती है, जो अपने पति और बिजनेस टाइकून यश कपूर के बुरे बर्ताव के कारण परेशान है। ऐसे में कियाना, राधिका की समस्या की जड़ को खोजने के लिए उसके पति यश से मेल-मुलाकात शुरू करती है।
पर धीरे-धीरे कियाना खुद यश की जिन्दगी में रूचि लेने लगती है। ये सब चल ही रहा होता है कि एक दिन यश कपूर का उसके बीच हाउस में मर्डर हो जाता है और इस मर्डर का सीधा शक जाता है डॉ. कियाना वर्मा पर । इसके बाद सीरीज में कुछ रोचक खुलासों और ब्लैकमेलिंग के साथ शुरू होती है यश कपूर के हत्यारे की खोज । ऐसे में डॉ. कियाना क्या वास्तव में सिर्फ एक मोहरा है या अपराधी, इसका राज तो सीरीज के रिलीज के साथ खुलेगा, फिलहाल आप यहां इसका ट्रेलर Bisaat trailer देख सकते हैं।
15 अप्रैल को एमएक्स प्लेयर पर होगी रिलीज
बता दें कि इस सीरीज में संदीपा धर के साथ ही खालिद सिद्दीकी, ओमकार कपूर, जिया मुस्तफा, कोरल भामरा, अश्मिता बक्शी, त्रिशान मैनी और तन्वी ठक्कर जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। ये वेब सीरीज एमएक्स प्लेयर पर 15 अप्रैल से लाइव होने जा रही है।