हर साल ईद पर फैंस को सलमान खान की फिल्मों की सौगात मिलती रही है, पर इस बार कोरोना के चलते शायद ही ऐसा हो पाए। क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर के कारण देश में हालात काफी गंभीर हो चुके हैं और सभी सिनेमाघर बंद पड़े हैं। ऐसे में इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ की रिलीज पर भी तलवार लटक रही है। हां, पर वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड फैंस के लिए फिल्मी गलियारे से एक अच्छी खबर भी आ चुकी है और वो ये है कि इस बार भले ही फैंस को भाईजान की फिल्म का सौगत न मिल पाए, पर इस ईद फैंस को अजय देवगन की ‘भुज’ की सौगात जरूर मिल सकती है।
दरअसल, मीडिया के रिपोर्ट्स की माने तो अजय देवगन की बेहद चर्चित फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ इस बार ईद के मौके पर ओटीटी प्लेटफॅार्म हॅाटस्टार पर रिलीज हो सकती है। खबरों की माने तो फिल्म भुज आईपीएल के दौरान ही ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज होनी थी, इसके लिए बकाएदे हॉटस्टार ने अजय के साथ एक एड भी बनया था, जोकि इन दिनों आईपीएल मैच के दौरान प्रसारित हो रहा है। पर चूंकि फिल्म ‘भुज’ के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम जारी है। ऐसे में इसे आईपीएल के बाद ही हॉटस्टार पर रिलीज किए जाने की तैयारी चल रही है।
अजय देवगन निभाएंगे स्क्वॉर्डन लीडर विजय का किरदार
गौरतलब है कि फिल्म भुज 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की उस सच्ची घटना पर आधारित है, जब पाकिस्तानी सेना ने भुज के मधापुर इलाके में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्रिप को तहस-नहस कर दिया था। ऐसे में स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक ने वहां की लगभग 300 स्थानीय महिलाओं के साथ मुश्किलों से जूझते हुए उस एयरस्ट्रिप को वापस तैयार किया, ताकी प्लेन में सवार सेना के जवान सुरक्षित लैंड हो सके। फिल्म भुज में अजय देवगन भारत-पाक वॅार के इसी रियल लाइफ सुपर हीरो स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं।
सोनाक्षी ‘सुंदरबेन’ तो संजय दत्त ‘पगी’ के किरदार में आएंगे नजर
वहीं अजय देवगन की ‘भुज’ में सोनाक्षी सिन्हा, सुंदरबेन जेठा मधापारया के किरदार में दिखेंगी, जिसने भुज की बाकी औरतों के साथ टूटे हुए एयर स्ट्रिप को बनाने में एयरफोर्स की मदद की थी। सोनाक्षी के अलावा फिल्म में संजय दत्त का किरदार भी काफी रोचक है। दरअसल फिल्म में संजय दत्त “पगी” रणछोड़ दास सवा भाई रवारी का किरदार में नजर आएंगे, जोकि एक ऐसा शख्स है जो सिर्फ पैरों के निशान से किसी इंसान की हाइट ,जेंडर और वजन बता लगा सकता है। पगी पाकिस्तान में रहकर वहां की खबरों को भारतीय खूफिया विभाग तक पहुंचाने का काम करता है।
फिल्म के एक्शन सीक्वेंस और वीएफएक्स पर खर्च हुए करोड़ों
बता दें कि फिल्म भुज का निर्माण काफी बड़े स्तर पर किया जा रहा है, जिसका तकरीबन 70 फीसदी हिस्सा तो एक्शन सीक्वेंस से भरा हुआ है। वहीं इन एक्शन सीक्वेंस को कोरियोग्राफ करने के लिए खासतौर पर ‘बाहुबली’ फेम एक्शन डायरेक्टर पीटर हेंस को हायर किया गया है। ऐसे में सूत्रों की माने तो तकरीबन 20 करोड़ रुपए तो एक्शन सीक्वेंसेज को फिल्माने के लिए ही खर्च किए गए हैं। वहीं इस सीन्स पर 35 करोड़ का वीएफएक्स वर्क हो रहा है। कुल मिलाकर इस फिल्म का बजट 80 करोड़ बताया जा रहा है और खबर है कि फिल्म को लगभग 112 करोड़ में ओटीटी प्लेटफॉर्म ने खरीदा है, जो देखा जाए तो एक तरह से फिल्म के मेकर्स के लिए फायदे का ही सौदा है।