वेब सीरीज 'रामयुग'

जल्द आएगी वेब सीरीज ‘रामयुग’, अमिताभ बच्चन की आवाज़ में पहला टीजर आया सामने

तमाम तरह की क्राइम और कॉमेडी सीरीज के बीच पहली बार डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया मे कोई अध्यात्मिक सीरीज दस्तक देने जा रही है। जी हां, आपको बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म mx player ने अपनी नई आध्यात्मिक वेब सीरीज ‘रामयुग’ का एलान किया है। इस सीरीज का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर कुणाल कोहली कर रहे हैं। वहीं इस सीरीज का पहला टीजर भी सामने आ चुका है, जिसमें अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज़ में हनुमान चालीसा सुनाई पड़ रही है।

अमिताभ बच्चन ने गायी हनुमान चालीसा

वेब सीरीज ‘रामयुग’ के पहले टीजर को कुणाल कोहली ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस टीजर में अमिताभ बच्चन की आवाज में हनुमान चालीसा का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाहिर हुसैन और कम्पोज़र राहुल शर्मा भी फीचर हुए हैं। वहीं इस सीरीज़ का लेखन कमलेश पांडेय ने किया है, और इसका संगीत साजिद-वाजिद ने दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by kunalkohli (@kunalkohli)

पहले बननी थी फिल्म रामयुग

बता दें कि पहले कुणाल कोहली रामयुग नाम से फ़िल्म का निर्माण कर रहे थे, तभी साल 2018 में इस फिल्म का ऐलान भी किया था। उस दौरान कुणाल ने फ़िल्म रामयुग की घोषणा करते हुए इस प्रोजेक्ट से वेटरन साहित्यकार नरेंद्र कोहली के जुड़े होने की जानकारी दी थी। गौरतलब है कि नरेंद्र कोहली की राम कथा हिंदी साहित्य जगत में विशेष स्थान रखती है, ऐसे में तथ्यों की पुष्टि और तमाम तरह के विवादों से दूर रहने के लिए कंसल्टेंट के तौर पर नरेंद्र कोहली को इस फिल्म से जोड़ा गया था। पर चूंकि हाल ही में नरेंद्र कोहली का निधन हो चुका है, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस प्रोजेक्ट में नरेंद्र कोहली की जगह किसको कंसल्टेंट के तौर पर रखा जाएगा।

वहीं अब रामयुग फिल्म के बजाए वेब सीरीज़ के रूप में पेश की जाएगी, जिसमें राम और सीता के रूप में नये चेहरे देखने को मिलेंगे। वहीं बात करें कुणाल कपूर की तो वो बॉलीवुड के मशहुर डायरेक्टर हैं, जो हम तुम और फ़ना जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं, तो वहीं थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक जैसी फिल्मों का निर्माण भी कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें-
वेब सीरीज ‘स्टारडस्ट’ में दिखेगी भारतीय सिनेमा की दिलचस्प कहानी, अरुण गोविल समेत ये कलाकार आएंगे नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *