अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के वो खिलाड़ी हैं जो भले ही हर मैच में चल ना पाएं पर उनके नाम से कुछ पारियां जरूर जानी जाती हैं। फिल्म ‘गुरु’ अभिषेक बच्चन की फिल्मी पारी का ऐसा ही माइल स्टोन है जिसे दर्शकों के साथ क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा था। 14 साल बाद एक बार फिर अभिषेक बच्चन गुजराती युवक के अमीर बनने के सपने को दर्शकों के आंखों में उतारने को तैयार हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं उनकी अपकमिंग फिल्म ‘द बिग बुल’ की, जिसमें वो ‘गुरु’ वाले स्वैग में दिखाई देने वाले हैं। बता दें कि ‘द बिग बुल’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और रिलीज होते ही ये धूम मचा रहा है।
हर्षद मेहता से प्रेरित है अभिषेक बच्चन का किरदार
दरअसल, अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनी फिल्म द बिग बुल 80-90 के दशक में हुए भारतीय स्टॉक मार्केट के सबसे बड़े घोटाले पर आधारित है, जिसमें अभिषेक बच्चन स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता से प्रेरित किरदार में नजर आने वाले हैं। 19 मार्च को रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में कुछ बेहद दिलचस्प सीन्स के साथ ही लीड किरदार की झलकियां मिल रही हैं। ट्रेलर की शुरूआत अभिषेक बच्चन के डायलॉग से होती है.. ‘इस देश में हम कुछ भी कर सकते हैं… नकली प्रमोटर्स यूज कर सकते हैं, पुलिस को रिश्वत दे सकते हैं, मीडिया को धमका सकते हैं, लोगों को खरीद सकते हैं… कुछ भी कर सकते हैं, बस एक रूल और पकड़े नहीं जा सकते’।
स्टॉक मार्केट का खेल है ‘द बिग बुल’
असल में ये फिल्म हेमंत शाह नाम के गुजराती युवक की कहानी है जो स्टॉक मार्केट में अपनी रूचि, समझ और जुगाड़ के दम पर एक दलाल से इस इंडस्ट्री का बिग बुल का सफर तय करता है। ऐसे में एक अखबार की पत्रकार को हेमंत शाह को रातों रात मिली सफलता पर पर शक होता है तो वो हेमंत के स्टॉक्स की घपलेबाजी की तहकीकात शुरू कर देती है। इस तहकीकात के बाद होते हैं हैरान करने वाले जिसके तार देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री तक जा पहुंचते हैं। इस तरह से फिल्म के ट्रेलर से जो झलकियां मिल रही हैं, उससे इतना तो तय है कि ये फिल्म काफी रोचक होने वाली है। यहां देखिए ‘द बिग बुल’ का ट्रेलर ..
वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ से होगी तुलना
बता दें कि अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म 8 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ इलियाना डिक्रूज, सोहम शाह, निखिल दत्ता, वरुण शर्मा, चंकी पांडे और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। गौरतलब है कि इससे पहले सोनी लिव ओरिजिनल की लोकप्रिय वेब सीरीज स्कैम 1992 में हर्षद मेहता द्वारा किए गए 1992 के भारतीय शेयर बाजार घोटाले की कहानी पेश की जा चुकी है। स्कैम 1992 को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि अभिषेक बच्चन की फिल्म द बिग बुल क्या गुल खिलाती है।
Very nice information