बॉलीवुड स्टार अजय देवगन फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ इन दिनों खासा सुर्खियों में हैं… इस फिल्म के पोस्टर और टीजर ने जहां फैंस की उत्सुकता बढ़ी दी है, वहीं प्रेम की भावना से लबरेज इस फिल्म के ट्रेलर ने फैंस की बेसब्री को और हवा दे दी है। जी हां, बता दें कि फिल्म ‘भुज’ का ट्रेलर (Bhuj trailer) रिलीज हो चुका है और ये काफी प्रभावी लग रहा है।
दरअसल, सोमवार, 12 जुलाई को फिल्म ‘भुज’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसमें फिल्म की कहानी से लेकर सभी किरदारों की झलक मिल रही हैं। वहीं इस ट्रेलर का सबसे प्रभावी दृश्य है अजय देवगन का, जिसमें वो बेहद दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर (Bhuj trailer) के आखिरी दृश्य में अजय का डायलॉग है… ‘मेरे मरने का मातम मत करना, मैने खुद ही शहादत चाही है… मै जीता हूं मरने के लिए, मेरा नाम है सिपाही’ । ऐसे में एक सैनिक के हौसले को बयां करता अजय देवगन ये डायलॉग फैंस को काफी पसंद आ रहा है। यहां देखिए फिल्म ‘भुज’ का ट्रेलर (Bhuj trailer) …
13 अगस्त को रिलीज हो रही है ‘भुज’
गौरतलब है कि भारतीय सैनिको के शौर्य की गाथा को पेश करने के लिए दिन भी बेहद खास चुना गया है। बता दें कि अजय देवगन की बहुचर्चित फिल्म ‘भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया’ (Bhuj the pride of india) स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या 13 अगस्त को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी।
क्या है फिल्म भुज की कहानी
बता दें कि फिल्म भुज 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की उस सच्ची घटना पर आधारित है, जब पाकिस्तानी सेना ने भुज के मधापुर इलाके में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्रिप को तहस-नहस कर दिया था। ऐसे में स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक ने वहां की लगभग 300 स्थानीय महिलाओं के साथ मुश्किलों से जूझते हुए उस एयरस्ट्रिप को वापस तैयार किया, ताकी प्लेन में सवार सेना के जवान सुरक्षित लैंड हो सके। फिल्म भुज में अजय देवगन भारत-पाक वॅार के इसी रियल लाइफ सुपर हीरो स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म भुज में नजर आएंगे ये कलाकार
फिल्म भुज में अजय देवगन के साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, एमी विर्क, नोरा फतेही और शरद केल्कर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।