एक्टिंग के बाद आलिया भट्ट अब फिल्म मेकिंग के क्षेत्र में उतर चुकी है… बतौर निर्माता आलिया भट्ट की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। जी हां, बता दें कि आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘डार्लिंग्स’ का टीजर (Darlings Teaser) जारी हो चुका है जोकि काफी रोमांचक है।
गौरतलब है कि फिल्म ‘डार्लिंग्स’ का निर्माण आलिया की नई फिल्म कंपनी ‘इटरनल सनशाइन’ और शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज साथ मिलकर कर रही है। फिल्म में शेफाली शाह, आलिया भट्ट की मां के किरदार में नजर आने वाली हैं, वहीं आलिया और शेफाली के साथ ही फिल्म में विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं। वहीं का निर्देशन जसमीत के रीन ने किया है, जो इससे पहले ‘फोर्स 2’, ‘फन्ने खां’ और ‘पति पत्नी औऱ वो’ जैसी फिल्में लिख चुकी हैं।
बात करें फिल्म ‘डार्लिंग्स’ के टीजर (Darlings Teaser) की तो लगभग डेढ़ मिनट का वीडियो बेहद रोमांचक है, जिसे देख शायद आप पल भर के लिए इस टीजर से नजरे नहीं हटा पाएंगे। दरअसल, टीजर के बैकग्राउंड में आलिया भट्ट एक बिच्छू और मेढ़क की एक कहानी सुनाती है, जिसके साथ-साथ फिल्म के दृश्य भी चलते रहते हैं। कहानी में आलिया और विजय वर्मा लवर्स के रूप में नजर आ रहे हैं, पर वहीं किसी साजिश का अंदेशा भी लग रहा है। हालांकि ये साजिश कौन कर रहा है टीजर देख जान पाना मुश्किल है। कुल मिलाकर फिल्म का टीजर का सस्पेंस से भरपूर है। यहां देखिए फिल्म ‘डार्लिंग्स’ का टीजर (Darlings Teaser)…
बता दें कि टीजर के साथ ही फिल्म ‘डार्लिंग्स’ की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है… फिल्म 5 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। वैसे टीजर देखने के बाद अब इस फिल्म को लेकर फैंस की बेसब्री बढ़ चुकी है और फैंस को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार हो चला है।