Amazon original series LOL: कपिल शर्मा शो को टक्कर देने आया अरशद-बोमन का कॉमेडी शो

यूरोप-अमेरिका समेत दुनिया भर में धूम मचाने के बाद अमेजन प्राइम वीडियो का लोकप्रिय कॉमेडी शो एलओएल (LOL) अब भारतीय दर्शकों को हंसी की बम्पर डोज़ देने के लिए तैयार है। दरअसल, हाल ही में अमेज़न प्राइम वीडियो ने अमेज़न ओरिजिनल सीरीज (Amazon original series LOL) का भारतीय संस्करण लाने की घोषणा की है। भारतीय दर्शकों के लिए खास बात ये भी है कि 30 अप्रैल से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होने वाले इस कॉमेडी शो की मेजबानी अरशद वारसी और बोमन ईरानी जैसे सुपरस्टार्स करने जा रहे हैं।

Amazon original series LOL

इंटरनेशनल कॉमेडी शो का इंडियन वर्जन है ‘हंसे तो फंसे’

जी हां, आपको बता दें कि इंटरनेशनल कॉमेडी शो (LOL: Last One Laughing) का इंडियन वर्जन ‘हंसे तो फंसे’ नाम से भारतीय दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि ये बिना किसी स्क्रिप्ट का कॉमेडी रिएलिटी शो है, जिसमें लगातार छह घंटों तक 10 प्रोफेशनल कॉमेडियन एक-दूसरे के सामने प्रतियोगिता करेंगे। साथ ही इस शो में एक खास शर्त ये रखी गई हैं, हाउस में मौजूद दूसरे लोगों को तो हसांएगे, पर परफॉर्मेंस देते समय वो खुद हंसेंगे या मुस्कराएंगे नहीं।

सुनील ग्रोवर जैसे मशहूर कॉमेडियन देंगे परफॉर्मेंस

ऐसे में चेहरे पर बिना किसी तरह का भाव लाए और आखिर तक न हंसने वाला कॉमेडियन ही इस शो का विजेता बनेगा, जिसे बेहद शानदार पुरस्कार दिया जाएगा। इस शो में जहां अरशद और बोमन जैसे बड़े कलाकार होस्ट की भूमिका में नजर आएंगे तो वहीं सुनील ग्रोवर, मल्लिका दुआ, आदार मलिक, आकाश गुप्‍ता, अदिति मित्‍तल, अंकिता श्रीवास्‍तव,साइरस ब्रोचा, गौरव गेरा, कुशा कपिला जैसे नामी कॉमेडियन इसमें परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arshad Warsi (@arshad_warsi)

अगर बात करें अमेजन प्राइम के ओरिजनल शो की तो मूल रूप से इसे जापान में डिवेलप किया गया था, जहां इस शो को मिली अपार सपफलता के बाद से इसे कई दूसरे देशों जैसे ऑस्ट्रेलिया, मैक्सिको, जर्मनी, इटली और कनाडा में अपनाया गया। इन सभी देशों में कॉमेडी शो LOL को काफी लोकप्रियता मिली, जिसके बाद इसे खास तौर पर भारतीय दर्शकों के लिए बनाने का विचार किया गया, क्योंकि आज के समय में इंडिया में कॉमेडी शो को खासा पसंद किया जा रहा है।

वैसे कपिल शर्मा शो के भी जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ वापसी संकेत मिल रहे हैं। इसलिए दोनो कॉमेडी शो में टकराहट होने की संभावना भी दिख रही है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि Amazon original series LOL के इंडियन वर्जन ‘हंसे तो फंसे’ को भारतीय दर्शकों का कितना प्यार मिलता है।

ये भी पढ़ें-
Army of the Dead: ज़ैक स्नायडर की फिल्म से हुमा कुरैशी करेंगी हॉलीवुड डेब्यू, देखें जबरदस्त ट्रेलर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *