Sidharth-Kiara Wedding on OTT: बॉलीवुड की बेहद चर्चित जोड़ी अब हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे की होने जा रही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी की (Kiara Advani) जो राजस्थान में पूरे शाही अंदाज में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस बीच फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है कि वो भी इस रॉयल वेडिंग का नजारा देख सकते हैं।
गौरतलब है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी 6 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हो रही है। वहीं आज यानी 5 फरवरी से शादी के फंक्शन शुरू हो रहे हैं, ऐसे में सूर्यगढ़ पैलेस मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बॉलीवुड वेडिंग में फिल्मी सितारे भी पहुंचने लगे हैं। आज ही सुबह बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर और एक्टर शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा कपूर के साथ मुंबई एयरपोर्ट से राजस्थान के लिए रवाना होते हुए स्पॉट किए गए हैं। इससे पहले होने वाली दुल्हन कियारा, फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा के साथ वेडिंग वेन्य पहुंच चुकी हैं।
इस तरह से मीडिया में सिद्धार्थ-कियारा की शादी (Sidharth-Kiara Wedding on OTT) को लेकर आ रही तमाम खबरों ने तमाम जहां फैंस को इस शादी के लिए बेहद उत्साहित कर दिया है, वहीं इन सबके बीच एक खबर ऐसी भी आई है जिसने फैंस का दिल खुश कर दिया। वो खबर ये है कि इस शादी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाना है। असल में कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थी कि सिद्धार्थ-कियारा ने अपनी शादी के लाइव टेलीकास्ट के राइट्स एक ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेच दिया है। वहीं बीते दिनों से अमेज़न प्राइम वीडियो इस बॉलीवुड कपल की शादी को लेकर लगातार तमाम तरह के पोस्ट शेयर कर रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं Amazon prime video ही वो ओटीटी प्लेटफॉर्म जो इस बॉलीवुड वेडिंग को स्ट्रीम करने वाला है।
वहीं कुछ लोग ये भी कयास लगा रहे हैं कि अमेज़न प्राइम अगर इस बॉलीवुड शादी का लाइव टेलीकास्ट नहीं करता है तो शादी के कुछ दिन बाद उसकी डॉक्यूमेंट्री प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो सकती है, जिसे यूजर्स सब्सक्रिप्शन के साथ देख सकते हैं। जिस तरह से साउथ के नामी कपल नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी की डॉक्यूमेंट्री हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दिखाई गई थी।