बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों की तरह अब शाहिद कपूर भी डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। जी हां, बता दें कि जल्द ही शाहिद कपूर अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज फर्जी (Shahid kapoor web series farzi) के जरिए ओटीटी की दुनिया में कदम रख रहे हैं।
Amazn prime सीरीज में आर्टिस्ट के किरदार में नजर आएंगे शाहिद
दरअसल, शाहिद कपूर स्टारर इस सीरीज की चर्चाएं तो बीते काफी दिनों से बॉलीवुड गलियारें में होती रही हैं। पर अब इसके रिलीज डेट के साथ ही इस सीरीज की काफी कुछ जानकारी सामने आ गई है। मालूम हो कि हाल ही में एक वीडियो के जरिए Amazn prime ने शाहिद कपूर स्टारर इस वेब सीरीज की औपचारिक घोषणा की है। इस वीडियो में पेंटिंग करते नजर आए शाहिद कपूर ने कहा है कि ‘क्या मेरी लाइफ का नया फेज लोगों को पसंद आएगा?’
Shahid kapoor web series farzi release date
गौरतलब है कि इस सीरीज का निर्माण ‘द फैमिली मैन’ जैसी ब्लॉकबस्टर सीरीज़ बनाने वाले राज और डीके के बैनर D2R फिल्म्स के तहत किया गया है। वहीं इस सीरीज में शाहिद के अलावा साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति और केके मेनन, राशि खन्ना, जाकिर हुसैन, भुवन अरोड़ा, अमोल पालेकर, कुबरा सैत जैसे कलाकार मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। बात करे इस सीरीज की रिलीज डेट (Shahid kapoor web series farzi release date) की तो बता दें कि ये सीरीज अमेज़न प्राइम वीडियो पर 10 फरवरी को रिलीज हो रही है।