कोरोना काल में बंद पड़े सिनेमा हाल का ओटीटी प्लेटफार्म ने जमकर फायदा उठाया। एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्में रिलीज की। लेकिन अब इन प्लेटफॉर्म के बीच कंपटीशन इतना बढ़ गया है, कि सीरीज को न सिर्फ प्रोड्यूस कर रहे हैं, बल्कि नई-नई कहानियां पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। इस कोशिश में Disney plus hotstar लेकर आ रहा है दमदार वीएफएक्स के साथ हिस्टोरिकल फिक्शन वेब सीरीज़ ‘द एंपायर’ (The Empire) । जिसमें डीनो मोरिया, कुणाल कपूर और शबाना आज़मी जैसे फिल्मी सितारें के साथ टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी नजर आने वाली हैं।
बता दें कि ‘द एंपायर’ (The Empire) The Empire की कहानी Alex Rutherford की किताब Empire of the Moghul पर आधारित है। सीरीज की पहली झलक जहां Disney plus hotstar की एक वीडियो के साथ सामने आई थी, वहीं अब ‘द एंपायर’ की टीम ने इसका प्रोमोशन शुरू कर दिया है। जिसके तहत स्टारकास्ट के फर्स्ट लुक सामने आने लगे हैं। जिसमें कुणाल कपूर से लेकर डीनो मोरिया और दृष्टि धामी का फर्स्ट लुक भी आ चुका है।
‘द एंपायर’ में डीनो मोरिया का फर्स्ट लुक
‘द एंपायर’ में डीनो मोरिया, ख़तरनाक योद्धा के रूप में नजर आने वाले हैं। बात करें डीनो मोरिया के फर्स्ट लुक की तो उनके बाल, ज़ख़्मों के निशान और कॉस्ट्यूम को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि वो बेहद खतरनाक नज़र आ रहे हैं। डीनो मोरिया के लुक को शेयर करते हुए लिखा गया है… ‘सिंहासन ख़ुद नहीं मिलता, छीनना पड़ता है’ ।
‘द एंपायर’ में कुणाल कपूर का फर्स्ट लुक
वहीं बात करें ‘द एंपायर’ में कुणाल कपूर के फर्स्ट लुक की तो इसमें कुणाल कपूर बड़े- बड़े घुंघराले बालों में नजर आ रहे हैं। जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि वो एक एम्परर के रूप में नजर आने वाले हैं। कुणाल कपूर के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए लिखा गया है, ‘एक सम्राट की गद्दी की तलाश शुरू होने वाली है, ‘हॉटस्टार स्पेशल द एम्पायर’ जल्द आ रहा है।”
टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी का फर्स्ट लुक
इनके अलावा ‘द एंपायर’ से टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी का फर्स्ट लुक भी आ चुका है। जिसमें उनके पीछे का बैकग्राउंड षड्यंत्रों की ओर इशारा करता है। इंस्टाग्राम के इस वीडियो कैप्शन में परिवार से ऊपर कोई नहीं है। दृष्टि धामी के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए लिखा गया है, ‘परिवार से ऊपर कोई नहीं है। #TheEmpire के लिए कोई भी बलिदान काफी बड़ा नहीं है’।
गौरतलब है कि इस एपिक सीरीज में शबाना आजमी भी नजर आनेवाली हैं। जो किंगमेकर की भूमिका में दिखेंगी। शबाना आजमी ने इस किरदार के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि यह उनके लिए नये तरीके का प्रयोग है। साथ ही यह बहुत आकर्षक लगने वाला अनुभव था। OTT के बारे में शबाना कहतीं है कि यह इस प्लेटफार्म ने किरदारों को फ्रीडम दी है। यहां कहानी ही मायने रखती है, बड़े बड़े नाम नहीं।
The Empire सीरीज को डायरेक्ट कर रही हैं मिताक्षरा और प्रोड्यूसर है निखिल आडवाणी। निखिल ने एक इंटरव्यू में कहा है कि फिल्म ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की सीरीज में मील का पत्थर होने वाली है। साथ इसकी सिनेमेटोग्राफी पर बेहतर काम किया गया है।