अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम'

Bell bottom: रिलीज़ डेट आउट, थिएटर्स बंद… क्या होगा अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम’ का?

अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ (Bell bottom) इस वक्त सुर्खियों में है… लारा दत्त समेत फिल्म की स्टारकास्ट को देख फैंस काफी उत्साहित हैं। गौरतलब है कि ट्रेलर के साथ ही फिल्म की थिएटर रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार की नई कोविड गाइडलाइन्स भी सामने आई है, जिसमें फिलहाल थिएटर्स को बंद रखने की बात कही गई है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि थिएटर्स बंद रहने की स्थिति में ‘बेल बॉटम’ के मेकर्स दूसरे विकल्प यानी ओटीटी की तरफ भी जा सकते हैं या नहीं।

सिनेमाघर या फिर OTT के बीच फंसी बेल बॉटम

गौरतलब है कि फिल्म बेल बॉटम को 19 अगस्त को रिलीज़ करने की तैयारी है। जबकि कोविड के चलते महाराष्ट्र में सिनेमाघरों को फिलहाल बंद रखने का फैसला लिया गया है। वहीं ऐसी खबरें आ रही मल्टीप्लेटक्स और सिंगल स्क्रीन के थिएटर्स एसोसिएशन लगातार इस मामले में महाराष्ट्र सरकार से थिएटर्स को खोलने की अपील कर रहे हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या महाराष्ट्र सरकार इस महीने थिएटर्स बंद रखने के फैसले में कोई बदलाव करती है या नहीं? फिलहाल फ़िल्म बेल बॉटम ओटीटी पर भी रिलीज़ होगी या फ़िर फ़िल्म की रिलीज़ डेट और आगे बढ़ाई जाएगी, इस पर काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

Akshay Kumar BellBottom

सत्य घटना पर बेस्ड है बेल बॉटम

वहीं कहानी की बात करें तो बता दें कि अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म बेल बॉटम सच्ची घटना पर बेस्ड है। फिल्म की कहानी 1984 में हुई प्लेन हाइजैकिंग की है, जब श्रीनगर से दिल्ली आ रही प्लेन IC-423  को पांच सिख आतंकियों ने चाकू की नोक पर 111 यात्रियों समेत छह क्रू मेंबर को बंदी बना लिया था। वहीं ख़िलाड़ी कुमार इस फ़िल्म में एक जासूस बने हैं जो प्लेन हाईजैक की गुत्थी को सुलझाते दिखेंगे। इस तरह से इस फिल्म में भारत-पाकिस्तान का एंगल भी दिखाई देगा। फ़िल्म में थ्रिल, एक्साईमेंट और क्योरिसीटी इन तीनों का मिश्रण ज़बरदस्त ढंग से आपको देखने को मिलने वाला है।

 कई बार रोकनी पड़ी Bell bottom की शूटिंग

कोरोना के चलते कई बार बेल बॉटम की शूटिंग रोकनी पड़ी। जब भी अनलॉक की शुरुआत हुई, खिलाड़ी कुमार ने यूनिट के साथ शूटिंग की। ग़ौरतलब है कि फिल्म की अधिकांश भाग की शूटिंग स्कॉटलैंड और लंदन में हुई है।

बेल बॉटममें ऐसा होगा अक्षय कुमार का लुक

वैसे तो इससे पहले सामने आए फिल्म के पोस्टर काफी कुछ फिल्म में अक्षय कुमार के लुक की झलक मिल चुकी है। वहीं ट्रेलर के साथ अक्षय का पूरा लुक सामने आ चुका है, जिसे ऑडिएंस का रेस्पॉन्स काफी अच्छा मिल रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार रेट्रो अवतार में बिल्कुल फिट नज़र आ रहे हैं। जासूस बने अक्षय कुमार फिल्म में हिंदी, इंग्लिश के साथ जर्मन बोलते नजर आएंगे। ट्रेलर में अक्षय की शानदार डॉयलाग डिलीवरी से ऑडिएंस की क्यूरियोसिटी बढ़ गई है।

Bell bottom

Bell bottom की STAR CAST

फ़िल्म बेल बॉटम में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और आदिल नज़र आने वाले हैं। वहीं लारा दत्त फिल्म में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाती नज़र आएंगी।

वेल दोस्तों फ़िल्म ‘बेल बॉटम’ को आप सिनेमा घरों में देखना चाहते हैं या फिर ओटीटी पर ,कमेंट बॉक्स में लिख कर ज़रूर बतायें, और ये पोस्ट आपको पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

ये भी पढ़ें-

खून से प्रेमिका की मांग भर जंग के लिए निकले थे Captain vikram batra, ‘शेरशाह’ में दिखेगी कारगिल हीरो की कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *