Bhuj vs Shershaah

Bhuj vs Shershaah: ‘भुज’ को टक्कर देने रण में उतरा ‘शेरशाह’, स्वन्त्रता दिवस के मौके पर होगा ज़बरदस्त ओटीटी घमासान

सिनेमाघरों में एक ही दिन रिलीज होने वाली फिल्मों के बीच टकराव के किस्से तो खूब देखे जा चुके हैं, पर ये डिजिटल एंटरटेमेंट का ज़माना है, जहां अब ओटीटी पर फिल्मों की घमासान मचनी शुरू हो चुकी है। जी हां, हम बात कर रहे हैं इस स्वतंत्रता दिवस ओटीटी पर रिलीज हो रही है अजय देवगन की फिल्म ‘भुज’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘शेरशाह’ के बीच होने वाले टकराव (Bhuj vs Shershaah) की।

गौरतलब है कि फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ डिज़्नी प्लस हॉटस्टार (Disney plus hotstar) पर 13 अगस्त को रिलीज हो रही है है। वहीं फिल्म ‘शेरशाह’ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 12 अगस्त को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है।ऐसे में रियल लाइफ हीरो पर बेस्ड इन दोनों फिल्मो को लेकर काफी बज़ बना हुआ है और इनके बीच कड़ी टक्कर (Bhuj vs Shershaah) होने के आसार नजर आ रहे हैं। चलिए इसे कुछ प्वॉइंट्स में समझते हैं।

रियल हीरो पर बेस्ड हैं फिल्म ‘भुज’ और ‘शेरशाह’

दरअसल, दोनों फिल्मों में टक्कर की बात इसलिए हो रही है, क्योंकि दोनों ही फिल्में रियल हीरो यानी देश के जांबाज़ सैनिकों की कहानी लेकर आ रही है।

फिल्म ‘भुज’ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की उस सच्ची घटना पर आधारित है, जब पाकिस्तानी सेना ने भुज के मधापुर इलाके में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्रिप को तहस-नहस कर दिया था। ऐसे में स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक ने वहां की लगभग 300 स्थानीय महिलाओं के साथ मुश्किलों से जूझते हुए उस एयरस्ट्रिप को वापस तैयार किया, ताकी प्लेन में सवार सेना के जवान सुरक्षित लैंड हो सके। फिल्म भुज में अजय देवगन भारत-पाक वॅार के इसी रियल लाइफ सुपर हीरो स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं।

फिल्म ‘शेरशाह’ कारगिल युद्ध में शहीद हुए परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ​​मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

दोनों फिल्मों की स्टारकास्ट है दमदार

वहीं फिल्म ‘भुज’ और ‘शेरशाह’ दोनों ही फिल्मों की स्टारकास्ट अपने आप में काफी दमदार है। फिल्म ‘भुज’ में जहां अजय देवगन के साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, एमी विर्क, नोरा फतेही और शरद केल्कर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। तो वहीं ‘शेरशाह’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की रियल लाइफ जोड़ी स्क्रीन पर नजर आने वाली है। ऐसे में दोनो ही फिल्मों को लेकर फैंस खासा उत्साहित दिख रहे हैं।

जमकर हो रहा है दोनो फिल्मों का प्रमोशन

फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ के पोस्टर, ट्रेलर के साथ इसके गानों ने फिल्म के फेवर में समां बांध दिया है। इसके साथ ही फिल्म ‘भुजट को लेकर गीतकार मनोज मुंतशिर की लिखी कविता ‘सिपाही’ भी काफी लोकप्रिय हो चुकी है। दूसरी तरफ करण जौहर के सहनिर्माण में बन रही है फिल्म शेरशाह का प्रमोशन भी जोरशोर से चल रहा है। फिल्म का ट्रेलर कारगिल दिवस के खास मौके पर कारगिल घाटी में आर्मी के जवानों के बीच रिलीज किया था। ऐसे में देखा जाए तो दोनों फिल्मों का प्रमोशन भी बेहद जोर-शोर से चल रहा है।

देखा जाए तो चारों तरफ़ चर्चा है ‘अजय’ बनाम ‘सिद्धार्थ’ और ‘भुज’ बनाम ‘शेरशाह’ (Bhuj vs Shershaah) की। इस तरह आज़ादी के मौके पर रिलीज़ हो रही इन दोनों देश भक्ति फिल्मों में ओटीटी जंग छिड़ चुकी है, वेल दोस्तों आप इस जंग में किस की तरफ हैं कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं… और ये पोस्ट आपको पसंद आयी हो तो दोस्तों के साथ शेयर भी करें।

3 thoughts on “Bhuj vs Shershaah: ‘भुज’ को टक्कर देने रण में उतरा ‘शेरशाह’, स्वन्त्रता दिवस के मौके पर होगा ज़बरदस्त ओटीटी घमासान

  1. Hum dono hi film dekhna chahenge
    Or aapke in artical ko pdh kr film ko dekhne ka excitement bahut Zyada bdh gya 👌🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *