आज से दो साल पहले तक किसी ने नहीं सोचा था कि कोराना नाम की कोई महामारी आएगी और वो पूरी दुनिया में आतंक मचा देगी, पर आज हम इसे भुगत रहे हैं। आज हर तरफ कोराना के रूप में मौत का साया मंडरा रहा है, लाखों जिंदगियां खत्म हो गईं और जो बचे हैं वो अपनी खैरियत मना रहे हैं। ऐसे में इस बीमारी ने सेहत के साथ मानवीय रिश्तों पर भी बुरा असर डाला है, कोई अपनों से बिछड़ने का गम झेल रहा है तो कुछ साथ रहकर भी पास नहीं हैं। महामारी के दौरान जीवन संघर्ष और रिश्तों की कशमकश की कुछ ऐसी कहानी लेकर आ रही है इरोज नाउ की फिल्म ‘इन्फेक्टेड 2030’ (Infected 2030) ।
दरअसल, ‘इन्फेक्टेड 2030’ एक शार्ट फिल्म है, जो इरोज नाउ की स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर 20 मई को रिलीज होने जा रही है। Infected 2030 की कहानी एक शादीशुदा जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी लाइफ तब पूरी तरह बदल जाता है जब पत्नी वायरस के चपेट में आती है। हर रोज एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने वाला कपल आज एक दूसरे को देख तक नहीं पाते हैं। होम आइसोलेशन के दौरान पत्नी भावनात्मक तौर पर पूरी तरह से टूट जाती है और वो इससे निकलने के लिए बेचैन हो उठती है।
ऐसे में वो वायरस के खौफ और अकेलेपन को कैसे झेलती है, कहीं इन सबसे त्रस्त होकर वो कोई गलत कदम तो नहीं उठा लेगी? और क्या उसका पति भी इस जानलेवा वायरस से संक्रमित तो नहीं हो जाता है? इन सब बातों के साथ ये फिल्म कोरोनाकाल की सच्चाई दिखाती है। पर यहां खास बात ये है कि फिल्म में आज की नहीं बल्कि आज से तकरीबन 9 साल बाद 2030 की बात हो रही है। अब इस फिल्म में कोविड वायरस का जिक्र है या किसी नए वायरस का, ये तो इसके रिलीज के साथ ही पता चल पाएगा। फिलहाल आप यहां देखें ‘इन्फेक्टेड 2030’ का ट्रेलर।
गौरतलब है कि ‘इन्फेक्टेड 2030’ (Infected 2030) का निर्माण, लेखन और निर्देशन चंदन पी सिंह ने किया है और साथ ही इसमें मुख्य भूमिका भी निभाई है।