बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल (Esha Deol) फिल्म इंडस्ट्री में प्रोड्यूसर के तौर पर अपनी दूसरी पारी की शुरूआत करने जा रही है। जी हां, बता दें कि बतौर प्रोड्यूस ईशा देओल की फिल्म ‘एक दुआ’ (Ek Duaa) 26 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म Voot पर रिलीज होने जा रही है। इससे पहले फिल्म का ट्रेलर सामने आया है, जोकि काफी प्रभावी लग रहा है।
दरअसल, 24 जुलाई से 31 जुलाई तक ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सलेक्ट पर Voot select film fest का आयोजन हो रहा है, जिसमें पूरे सप्ताह समीक्षकों द्वारा प्रशंसित दर्जनों फिल्में स्ट्रीम की जाएंगी। इस फेस्टिवल के अंर्तगत ही ईशा देओल की फिल्म ‘एक दुआ’ (Ek duaa) भी 26 जुलाई को रिलीज होगी। ईशा देओल की प्रोडक्शन कंपनी Bharat Esha Films के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन राम कमल मुखर्जी ने किया है। कहानी की बात करें तो ये लैंगिक समानता को बढ़ावा देने वाली सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म है।
फिल्म में ईशा ने आबिदा नाम की महिला का किरदार निभाया है, जिसका पति ऑटो चलाकर जहां मुश्किल से घर का गुजारा कर रहा है, तो वो खुद इन परिस्थितियों में अपने घर परिवार को खुश रखने की कोशिश में लगी है। पर वहीं उसकी सास एक बेटा और बेटी होने के बावजूद आबिदा पर दूसरे बेटे को जन्म देने का दबाव बनाती रहती है। ऐसे में आबिदा किस तरह अपनी बेटी के लिए मान-सम्मान और प्यार के लिए अपनी आवाज बुलंद कर पाती है, फिल्म इसी विषय पर है। यहां देखिए फिल्म ‘एक दुआ’ (Ek Duaa) का ट्रेलर…
फिल्म ‘एक दुआ’ का ट्रेलर काफी संजीदा है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और ऐसे में फैंस ईशा देओल की दमदार वापसी के उम्मीद लगा रहे हैं। गौरतलब है फिल्म ‘एक दुआ’ के जरिए ईशा देओल एक लंबे अरसे बाद किसी फिल्म में नजर आने वाली हैं। इससे पहले साल 2019 में उनकी शॉट फिल्म केकवॉक (Cakewalk) आई थी, जिसमें ईशा शेफ की भूमिका में नजर आई थी।
ट्रेलर तो शानदार प्रतीत होता है