कभी-कभी एक सच के पीछे कई झूठ छुपे होते हैं.. एक ऐसे ही सच के पीछे छुपे स्याह अतीत को सामने लेकर आ रही है डिज्नी हॉटस्टार की अपकमिंग वेब सीरीज ‘ग्रहण’। इस वेब सीरीज का ट्रेलर (Grahan Trailer) रिलीज हो चुका है जोकि देखने में काफी दिलचस्प लग रहा है।
दरअसल, ये हॉटस्टार की ये सीरीज सत्यव्यास के प्रसिद्ध उपन्यास चौरासी से प्रेरित है, जिसमें 1984 के सिख दंगों की पृष्ठभूमि में स्थापित बाप-बेटी के रिश्ते की इमोशनल कहानी दिखाई गई है। डिज्नी हॉटस्टार की इस वेब सीरीज में पवन मल्होत्रा के साथ ज़ोया हुसैन और रंजन चंदेल जैसे कलाकारों ने मुख्य भमिका निभाई है। बता दें कि ये सीरीज इसी महीने 24 जून को रिलीज हो रही है।
ट्रेलर (Grahan Trailer ) में दिखाया गया है कि बोकारो की सीटी एसपी अमृता सिंह को जो 1984 के सिख दंगों की पुन: जांच की जिम्मेदारी मिलती है। पर अमृता जब इस केस की जांच करती है तो इसमें कुछ ऐसे साक्ष्य मिलते हैं जो उसके पिता के अतीत से जुड़े होते हैं। ऐसे में क्या अमृता इस केस की निष्पक्ष जांच कर पाएगा या वो बाप-बेटी के रिश्ते के मोह में फंस जाएगी। कुल मिलाकर देखा जाए तो ट्रेलर से ये सीरीज काफी दिलचस्प लग रही है। यहां देखिए ट्रेलर (Grahan Trailer)…
सीरीज में प्रमुख किरदार निभाने वाले पवन मल्होत्रा का कहना है कि ये सीरीज उनके लिए कई कारणों से महत्वपूर्ण है। पवन मल्होत्रा के शब्दों में ‘ग्रहण कई चीजों का प्रतीक है.. एक मासूम प्रेम कहानी, एक रहस्यपूर्ण रहस्य, भावनाओं का एक जटिल जाल, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह सत्य की खोज है.. मैं अपने करियर में कई फिल्मों और टीवी शो का हिस्सा बनने के लिए भाग्यशाली रहा हूं, लेकिन यह वास्तव में मेरे लिए खास है क्योंकि इसकी कहानी अपने आप में काफी मजबूत है’।
इसके आगे अपने किरदार के बारे में पवन मल्होत्रा कहते हैं कि ‘जहां तक सवाल है कि मेरा किरदार गुरसेवक बाकी दुनिया से कौन सा राज छिपा रहा है, तो ये एक अच्छी तरह से बनाई गई सीरीज है और मुझे लगता है कि दर्शक उस कहानी की सराहना करेंगे जिसे हमने बुनने की कोशिश की है’।
शानदार विषय .एक सत्य घटना की पृष्ठभूमि पर बनी कहानी .एक अच्छी सीरीज साबित हो सकती है।