20वीं सदी के प्रसिद्ध विचारक और आध्यात्मिक गुरु रजनीश ओशो का जीवन जितना विवादित रहा है, उतना रहस्यमयी भी… यहां तक कि उनकी मृत्यु के 30 साल बीत जाने के बाद भी उनके जीवन और उनसे जुड़ी चीजों को लेकर लोगों के मन में काफी जिज्ञासाएं है। ये उनके लिए लोगों का कुतूहल ही है कि आज उनके विचारधारा से जुड़े साहित्य से करोड़ों-अरबों की रॉयल्टी तक आ जाती है। साल 2018 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उनके आश्रम से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री ‘वाइल्ड वाइल्ड कंट्री’ भी आ चुकी है, जोकि काफी सुर्खियों में रही। तो वहीं अब मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ओशो की सबसे करीबी और सेक्रेटरी रह चुकी मां आनंद शीला पर डॉक्यूमेंट्री ‘सर्चिंग फॉर शीला’ लेकर आ रहे हैं।
शीला पर लग चुका है हत्या और जैविक युद्ध का आरोप
दरअसल ओशो की तरह आनंद शीला भी हमेशा से विवादों में रही हैं, साल 1986 में आनंद शीला, ओशो पर बायो-टेरर हमले के लिए दोषी पाई गईं, जिसके लिए इन्हें 20 साल की सजा सुनाई गई। इसके बाद से इनकी इमेज एक बेहद चालाक और महत्वाकांक्षी महिला की बन चुकी है, जो अपने इरादे को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक तक जा सकती है। ऐसे में दुनिया के नजरिए से अलग नेटफ्लिक्स की अपकमिंग डॉक्युमेंट्री ‘सर्चिंग फॉर शीला’ में आनंद शीला अब खुद 34 साल की अपनी गुमनाम जिंदगी के बारे में बताती नजर आएंगी।
डॉक्युमेंट्री ‘सर्चिंग फॉर शीला’ के लगभग दो मिनट के ट्रेलर की शुरुआत ओशो रजनीश की क्लिप से होती है, जिसमें वो शीला के बारे में कहते नजर आ रहे हैं.. जो लोग अपराध नहीं करते, वो इस तरह भागते नहीं हैं। इसके बाद शीला को भारत लौटते हुए दिखाया जाता है और इसके साथ ही करण जौहर का वॉइसओवर चलता है- हैप्पी होमकमिंग शीला। फिर शीला के पुराने विजुएल्स के साथ ही उनका मौजूदा इंटरव्यू दिखता है, जिसमें वो कहती हैं कि दुनिया मुझे उनके नज़रिए से देखती है। वहीं एक फुटेज में शीला के साथ करण जौहर भी नज़र आते हैं।
कुल मिलाकर इस ट्रेलर में आनंद शीला के जीवन की झलकियां दिखाई गयी हैं, जिसमें मशहूर महिला पत्रकार बरखा दत्त के साथ शीला के इंटरव्यू की क्लिप भी शामिल है। करण जौहर ने सोशल मीडिया पर ‘सर्चिंग फॉर शीला’ का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है.. ‘आपने उन्हें देखा है, आपने उन्हें सुना है, आपने उनके बारे में जरूर सुना भी होगा, अब वह अपनी कहानी सुनाने के लिए खुद आ गई हैं।’
22 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी ‘सर्चिंग फॉर शीला’
बता दें कि ‘सर्चिंग फॉर शीला’ डॉक्यूमेंट्री का सह-निर्माण करण जौहर की कम्पनी धर्मेटिक एंटरटेनमेंट ने किया है, जो 22 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। गौरतलब है कि इससे पहले 2018 में आई डॉक्यूमेंट्री ‘वाइल्ड वाइल्ड कंट्री’ में ओशो के साथ शीला की नजदीकियां दिखाई जा चुकी हैं, उसमें शीला का इंटरव्यू भी रखा गया था, पर वो शीला का नजरिया नहीं था। इस डॉक्यूमेंट्री के जरिए शीला के नजरिए से ओशो का जीवन और दर्शन दिखाया जाना है।