आमतौर पर शादी की थीम पर बनी फिल्मों में गीत-संगीत से भरपूर पारिवारिक कहानी देखने को मिलती रही है। पर डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में शादी की थीम पर बनी एक ऐसी फिल्म आ रही है जो गाने-बजाने से इतर महिला सशक्तिकरण का संदेश लेकर आ रही है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं कीर्ति कुल्हारी स्टारर फिल्म ‘शादिस्तान’ की। फिल्म का ट्रेलर (Shaadisthan trailer) रिलीज हो चुका है और देखने में ये काफी प्रभावी लग रहा है।
दरअसल, फिल्म ‘शादिस्तान’ मुंबई से राजस्थान के छोटे से गांव तक की एक रोड ट्रिप की कहानी है जो आधुनिकता और परंपरागत रूढ़ियों के बीच के द्वंद को दिखती है। असल में इस ट्रिप के दौरान एक बस में म्यूजिक बैंड के चार बिंदास युवाओं के साथ बेहद पारंपरिक ख्यालों वाले एक दंपति और उनकी एक बेटी सवार हैं। ऐसे में 24 घंटे के इस ट्रिप के दौरान दोनों के बीच विचारों और स्वभाव का टकराव होता है, अब ये टकराव किस मोड़ पर जाकर खत्म होता है ये फिल्म की रिलीज के साथ ही पता चल पाएगा। फिलहाल आप यहां फिल्म ‘शादिस्तान’ का ट्रेलर (Shaadisthan trailer) देख सकते हैं।
बता दें ये फिल्म 11 जून को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है, जिसमें कीर्ति कुल्हारी के साथ के के मेनन और निवेदिता भट्टाचार्य जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। इनके अलावा इस फिल्म में रियल लाइफ म्यूजिशियन शेनपेन खुंसार, अपूर्व डोगरा और अजय जयंथी ने भी काम किया है। ऑप्टिकस इंक के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्देशन का जिम्मा लिया है अभिनेता से निर्देशक बने राज सिंह चौधरी ने, जो खुद गुलाल नो स्मोकिंग जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।
दरअसल, इस फिल्म के जरिए राज सिंह चौधरी डायरेक्टिंग फील्ड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म दर्शकों पर प्रभाव छोड़ने में कितना कामयाब होती है।