डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में टीवीएफ (TVF) सीरीज की अलग ही पहचान बन चुकी है। खास कर यूवाओं के बीच टीवीएफ सीरीज बेहद लोकप्रिय हैं… साल 2019 में आई TVF सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ ने भी लोकप्रियता के मामले में कुछ ऐसा ही प्रतिमान स्थापित किया है। ऐसे में इस सीरीज के दूसरे सीजन (Kota factory season 2) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और फिलहाल फैंस का ये इतंजार खत्म होता दिख रहा है।
सितम्बर में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी Kota factory season 2
जी हां, बता दें कि कोटा फैक्ट्री का दूसरा सीजन 28 महीने बाद नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रहा है। दरअसल, कुछ ही दिनों पहले जहां शो के मेकर्स ने इसके नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने की घोषणा की थी, वहीं इससे जुड़ी ताजा जानकारी ये है कि कोटा फैक्ट्री का दूसरा सीजन (Kota factory season 2) अगले महीने यानी सितम्बर में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने को तैयार है। हालांकि मेकर्स ने अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की है, माना जा रहा है कि फाइनल डेट के सुनिश्चित होने के साथ रिलीज डेट रिवील की जाएगी।
कोटा में तैयारी करने वाले छात्रों के हालात दिखाती ‘कोटा फैक्ट्री’
बात करें कोटा फैक्टरी की तो ये भारत की पहली ब्लैक एंड व्हाइट वेब सीरीज है, जिसका पहला सीजन अप्रैल 2019 में टीवीएफ प्ले और यूट्यूब पर प्रसारित हुआ था। इस सीरीज की कहानी राजस्थान के मशहूर शहर कोटा को केंद्र में रखकर गढ़ी गई है, जहां मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले छात्र आते हैं। असल में, इस सीरीज के जरिए कोटा में रहकर तैयारी करने वाले छात्रों के हालात और समस्याओं को दिखाने की कोशिश की गई है, कि घर से दूर पढ़ाई के बोझ के चलते छात्रों को किस तरह की मनोस्थिति से गुजरना पड़ता है।
कुछ ऐसी होगी कोटा फैक्ट्री के दूसरे सीजन की स्टारकास्ट
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कोटा फैक्ट्री के दूसरे सीजन (Kota factory season 2) में भी पहली वाली ही स्टारकास्ट रहने वाली है, जोकि कुछ तरह थी… जीतू भैया के किरदार में जितेंद्र कुमार, वैभव के रूप में मयूर मोरे, उदय गुप्ता के रूप में आलम खान, बालमुकुंद मीनल के रूप में रंजन राज, शिवांगी राणावत के रूप में अहसास चन्ना, मीनल पारेख के रूप में उर्वी सिंह और वर्तिका रतावल के रूप में रेवती पिल्लई।
वहीं राघव सुब्बू जिन्होंने पहले सीज़न का निर्देशन किया था, श्रेयांश पांडे के साथ मिलकर दूसरे सीजन (Kota factory season 2) को निर्देशित किया है। जबकि शो को सौरभ खन्ना, अभिषेक यादव, पुनीत बत्रा और मनोज कलवानी ने लिखा है, जिसकी शूटिंग भोपाल में सितम्बर 2020 से जनवरी 2021 के बीच की गई है।
कोटा वास्तव में एव मानवीय संघर्षों की एक अमानवीय फैक्ट्री है..
तैयारी करनेवाले बच्चों की समस्ययाओ पर आधारित अच्छी सीरीज है ।उम्मीद है कोटा2 अच्छी साबित होगी।