Netflix controversy

Netflix controversy: आखिर क्यों उठ रही है Netflix को बैन करने की मांग?

OTT प्लेटफार्मों ने भारतीय मनोरंजन के चेहरे को नया आकार प्रदान किया है। यह तेजी से उभरने वाला माध्यम है। लेकिन ओटीटी प्लेटफार्मों का विवादों से भी पुराना नाता रहा है। अक्सर इन माध्यमों पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगते रहे हैं। इस बार भी कुछ इसी तरह का विवाद नेटफ्लिक्स को लेकर (Netflix controversy)सामने आया है।

NAVARASA पर #BanNetflix का संकट

दरअसल पिछले कुछ घंटों से ट्विटर पर लगातार #Bannetflix नामक हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। जिसमें हाल ही में प्रदर्शित एंथोलॉजी सीरीज नवरसा के एक विवादित पोस्टर के चलते नेटफ्लिक्स पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लग रहे हैं। साथ ही नेटफ्लिक्स को बैन करने की मांग भी लगातार उठ रही है।

Upcoming OTT Releases Navarasa

शुक्रवार से प्रदर्शित इस एंथोलॉजी सीरीज में साहित्य रचना के नौ रसों श्रृंगार,हास्य, करुण, रौद्र, भय, वीभत्स, अद्भुत और शांत को केन्द्र में रखकर नौ अलग अलग कहानियों में को दर्शाया गया है। नवरसा को मणिरत्नम ओर जयेंद्र पंचापकेसन ने मिलकर बनाया है।

जानिए क्या है Inmai ?

Inmai navarasa

इसी श्रृंखला में भय नामक रस को केन्द्र में रखकर एक मुस्लिम पृष्ठभूमि की कहानी “इन्मय” (Inmai) को दिखाया गया है। इस एपिसोड को रतिन्द्रन प्रसाद ने डायरेक्ट किया है। रतिन्द्रन बताते हैं कि इन्मय की कहानी किसी बॉलीवुड के हॉरर या थ्रिलर जैसी नहीं है बल्कि शेक्सपियर की ट्रैजेडी से प्रेरित है। यह कहानी एक महिला और एक अजनबी के इर्द-गिर्द बुनी गई है। जिनके किरदारों में अभिनेता सिद्धार्थ और अभिनेत्री पार्वती हैं।

क्या हैं नेटफ्लिक्स विवाद के पीछे का कारण?

विवाद की जड़ यह है कि इन्मय के पोस्टर में इस्लाम धर्म के पवित्र ग्रंथ कुरान शरीफ की आयत “सुरह इख्लाश ” का प्रयोग किया गया है। जिससे मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। जिस पर ट्विटर पर मुस्लिम अनुयायियों ने जमकर विरोध किया है। इसके साथ ही ओटीटी और धार्मिक मान्यताओं का पुराना विवाद फिर से तूल पकड़ता नजर आ रहा है।

ट्विटर के साथ ही दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी नेटफ्लिक्स को बैन करने की मांग उठ रही है। गौरतलब है इससे कुछ ही दिनों पहले Netflix की Ghost Stories के दृश्यों को लेकर आपत्ति जताई गई है, वहीं नवरसा को लेकर नया विवाद खड़ा होता दिख रहा है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि ये विवाद (Netflix controversy) किस मोड़ पर जाकर खत्म होता है।बता दें कि इससे पहले तांडव वेब सीरीज को लेकर अमेज़न प्राइम भी विवादों के घेरे में आ चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *