चार कहानियां, तीन निर्देशक, दो लेखक और एक लेजेंड… जी हां, हम बात कर रहे हैं नेटफ्लिक्स की अपकमिंग सीरीज ‘रे’ की, जोकि सत्यजीत रे के कार्यों और कला से प्रेरित मनोरंजक 4 कहानियों की एक एंथोलॉजी सीरीज है। बता दें कि मनोज बाजपेयी स्टारर इस सीरीज का ट्रेलर (Ray Trailer) रिलीज हो चुका है, जो देखने में काफी दिलचस्प लग रहा है।
गौरतलब है कि नेटफ्लिक्स की ये सीरीज तभी से चर्चाओं में थी, जब मार्च में इस प्रोजेक्ट से मनोज बाजपेयी समेत सभी कलाकारों का फर्स्ट लुक रिवील किया गया था। वहीं अब इसका ट्रेलर सामने आ चुका है, जिसमें ‘हंगामा है क्यों बरपा’, ‘फॉरगेट मी नॉट’, ‘बहरूपिया’ और ‘स्पॉटलाइट’ नाम की 4 बेहद रोचक कहानियों की झलक दिख रही है। अंहकार, बदला, ईर्ष्या, धोखे जैसी भावनाओं से प्रेरित ये चार कहानियां ट्विस्ट, थ्रिल और टर्न से भरी हैं।
सत्यजीत रे की इन कहानियों में मनोज बाजपेयी, गजराज राव, अली फजल, श्वेता बसु प्रसाद, अनिंदिता बोस, के के मेनन, बिदिता बाग, दिब्येंदु भट्टाचार्य, हर्षवर्धन कपूर, राधिका जैसे कलाकार ने रंग भरा है। बता दें कि ये सीरीज अगले महीने 25 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। वैसे इसके ट्रेलर से इतना साफ हो गया है कि ये सीरीज आर्ट सिनेमा के चाहने वालों के लिए बेहद खास होने वाली है, हालांकि ये दर्शकों को कितना लुभा पाएगी ये तो इसके रिलीज के बाद ही पचा चल पाएगा। फिलहाल आप यहां इसका ट्रेलर (Ray Trailer) देख सकते हैं।
मनोज बाजपेयी और गजराज राव वाली कहानी ‘हंगामा है क्यों बरपा’ का निर्देशन इश्किया फिल्म के निर्माता अभिषेक चौबे ने किया है। इस कहानी और सीरीज के बारे में बात करते हुए, निर्देशक अभिषेक चौबे ने कहा है कि, “शायद ही कोई सत्यजीत रे से बेहतर क्राफ्ट करता है और इस कहानी को प्रस्तुत करना मेरे लिए बड़े अवसर की तरह है। इस कहानी में मनोज बाजपेयी और गजराज राव ने जिस तरह की भूमिका निभाई है, मुझे आशा है कि इसे देखना उतना ही आनंददायक होगा जितना कि इसे बनाना।”