दुनिया में आज जब धर्म के नाम पर विवाद बढ़ चला है, ऐसे में उस साईं का स्मरण करना बेहद प्रासंगिक हो जाता है, जिन्होनें दुनिया को अपने सूफियाना अंदाज में धार्मिक एकता की सीख दी। साईं के इस संदेश को लेकर आ MX Player जल्द आ रही है वेब सीरीज ‘सबका साईं’, जिसका ट्रेलर (Sabka Sai Trailer) रिलीज हो चुका है।
जी हां, बता दें कि साईं बाबा की लीलाओं पर आधारित इस वेब सीरीज का ट्रेलर (Sabka Sai Trailer) सामने आ चुका है और ये बेहद ही प्रभावी दिख रहा है। बात करें इस ट्रेलर (Sabka Sai Trailer) की तो, इसमें दिखाया गया है कि कैसे लोग साईं बाबा को लेकर काफी हद तक संशय में थे, लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे अपने मानवता के संदेश से उन्हें जीत लिया। ट्रेलर के अनुसार, यह शो उनकी युवावस्था से लेकर बुढ़ापे तक की यात्रा और विभिन्न धर्मों और वर्गों के लोगों को एक साथ लाने के बारे में बताएगा। यहां देखिए ट्रेलर (MX Player) …
गौरतलब है कि MX Player की आध्यात्मिक सीरीज ‘सबका साईं’ को अजीत भैरवकर ने निर्देशित किया है, जो ‘मोक्ष’ जैसी फिल्म का डायरेक्शन कर चुके हैं। वहीं इस सीरीज में राज अर्जुन साईं की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जोकि इससे पहले रईस और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्मों नजर आ चुके हैं। राज अर्जुन के अलावा इस वेब सीरीज मे टीवी एक्ट्रेस गुलकी जोशी भी नजर आने वाली हैं, जोकि टीवी सीरीयल मैडम सर से घर-घर में अपनी पहचान बना चकी हैं। बता दें कि ‘सबका साईं’ वेब सीरीज हिंदी के साथ तमिल और तेलगु जैसी भाषाओं में 26 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।
सीरीज में साईं की मुख्य भूमिका निभा रहे राज अर्जुन का कहना है कि “मैं इस तरह के सम्मानित किरदार को निभाने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं, मुझे लगता है कि यह अब तक की सबसे अनोखी भूमिकाओं में से एक है जिसे मैंने निभाया है, साईं की शिक्षाएं आज के युग में भी प्रासंगिक हैं और सबका साईं साईं बाबा के जीवन की कई परतों को सामने लाएंगे और इस यात्रा का हिस्सा बनना जीवन में एक बार का अनुभव है।