बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद अब बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी छाने को तैयार है। जी हां, एक तरफ जहां अजय देवगन की फिल्म भुज बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं, तो वहीं अब उनकी पहली वेब सीरीज का भी ऐलान हो गया है। दरअसल, मंगलवार को अपनी बेटी न्यासा के जन्मदिन के खास मौके पर अजय ने अपनी पहली वेब सीरीज ‘रूद्र- द ऐज ऑफ़ डार्कनेस’ (Rudra-The Edge Of Darkness)की औपचारिक घोषणा की है और साथ ही मोशन पिक्चर के जरिए सीरीज से अपना फर्स्ट लुक भी रिवील किया है।
Happy to announce the crime thriller of the year Hotstar Specials 'Rudra – The Edge Of Darkness'. This one’s going to be ‘killer’ @DisneyplusHSVIP 😉#DebutDobara #Rudra@ApplauseSocial @BBCStudiosIndia @nairsameer pic.twitter.com/CoFFRlARAW
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 20, 2021
रूद्र में अजय का किरदार होगा डार्क
वैसे अजय अपनी पहली वेब सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं, वो कहते हैं कि “मेरी हमेशा से कोशिश यही रही है कि काबिल लोगों के साथ बेहतरीन काम करूं.. रूद्र- द ऐज ऑफ़ डार्कनेस बांधकर रखने वाले कहानी है और इस सफ़र की शुरुआत करने का मुझे बेसब्री से इंतज़ार है। पर्दे पर पुलिस वाले का किरदार निभाना मेरे लिए नया नहीं है, लेकिन इस बार यह किरदार ज़्यादा गहरा, मुश्किल और डार्क है। मुझे इस किरदार की शख़्सियत ने सबसे अधिक प्रभावित किया। सम्भवत: यह मौजूदा दौर में सबसे ग्रे कैरेक्टर है”।
ब्रिटिश सीरीज लूथर की रीमेक है रूद्र
असल में अजय की पहली सीरीज रूद्र- द ऐज ऑफ़ डार्कनेस, ब्रिटिश साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज लूथर की रीमेक है, जिसका निर्माण एप्लॉज़ एंटरटेनमेंट और बीबीसी स्टूडियोज़ मिलकर कर रहे हैं। ये क्राइम सीरीज डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर स्ट्रीम की जाएगी, जिसमें अजय पुलिस वाले के किरदार नजर आएंगे, पर ये किरदार थोड़ा ग्रे शेड लिए होगा। हालांकि अभी तक ‘रूद्र- द ऐज ऑफ़ डार्कनेस’ (Rudra-The Edge Of Darkness) की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।
वैसे बतौर निर्माता भी अजय देवगन ने इसी साल डिजिटल डेब्यू किया है, जहां साल की शुरूआत में उनके प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म त्रिभंगा रिलीज हुई थी, जिसमें काजोल ने लीड कैरेक्टर निभाया था। वहीं हाल ही में डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हुई अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म द बिग बुल का निर्माण भी अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ही हुआ था। दोनो ही फिल्में औसत रूप में सफल रही हैं, ऐसे में बतौर अभिनेता अजय देवगन की अदाकारी का जलवा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कितना चल पाता है ये देखने वाली बात होगी ।