ये डिजिटल सिनेमा का युग है और नवाजुद्दीन सिद्दीकी को अगर इस युग का महानायक कहा जाए तो शायद गलत न हो। दरअसल, साल 2018 में आई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पहली वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ ही वो वेब सीरीज थी, जिसके जरिए असल में भारतीय दर्शकों में वेब सीरीज के प्रति रूचि जागी। इसके बाद अनवर का अजब किस्सा, रात अकेली है, सीरीयस मैन, घूमकेतू जैसी फिल्मों के जरिए नवाज डिजिटल सिनेमा के सबसे पापुलर एक्टर बन चुके हैं। इस आर्टीकल में हम नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वेब सीरीज और कुछ ऐसी ही ऑनलाइन फिल्मों के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्होनें डिजिटल सिनेमा का रुख बदल दिया है।
सेक्रेड गेम्स
ये नेटफ्लिक्स की पहली ओरिजिनल भारतीय सीरीज है, जोकि विक्रम चंद्रा के 2006 के उपन्यास ‘सैक्रेड गेम्स’ पर आधारित है। कहानी की बात करें तो इसमें एक ईमानदार पुलिसवाले सरताज (सैफ अली खान) का अतीत मुंबई के सबसे ताकतवर गैंगेस्टर गणेश गायतोंडे (नवाज) से जुड़ा होता है, जिसकी रहस्यमयी चेतावनी मुंबई को बचाने के लिए उस अफ़सर को दौड़ने पर मजबूर कर देती है। पूरी सीरीज पुलिस चोर के इसी खेल पर आधारित है, जिसमें मुंबई की अंडरवर्ल्ड की दुनिया का काला सच सामने आता है।
देखा जाए तो इसकी कहानी 80-90 के दशक के मसाला फिल्मों सरीखी ही थी, पर इसे अनुराग कश्यप और विक्रामादित्य मोटवाणे के डायरेक्शन में जिस तरह पेश किया गया वो अपने आप कल्ट बन गया। इसके साथ ही ये गणेश गायतोंडे के किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अदाकारी का ही कमाल था कि सेक्रेड गेम्स का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला और इसके दूसरे सीजन के लिए भी दर्शकों में आकर्षण बना रहा है और उसे भी खूब सराहा गया । वहीं नवाजुद्दीन की मुख्य भूमिका वाले इस सीरीज में सैफ अली खान, राधिका आप्टे, पंकज त्रिपाठी की उपस्थिति ने भी इस वेब सीरीज का रोमांच और बढ़ा दिया।
सीरियस मेन
सुधीर मिश्रा के निर्देशन में बनी ‘सीरियस मेन’ मनु जोसफ की नावेल पर आधारित फिल्म है, जोकि जाति, वर्ग और वर्ण के आधार पर बंटे समाज पर व्यंग करती है। कहानी की बात करें तो ये एक ऐसे पिता की कहानी है जो अपने बेटे आदि को जीवन में वह सबकुछ हासिल करते हुए देखना चाहता है, जो वो जातिगत और सामिजक भेदभाव के चलते उसे नहीं मिल पाया।
पर सामाजिक बराबरी की इस चाह और अपने बच्चे को विलक्षण प्रतिभा संपन्न दिखाने की महत्वाकांक्षा में वो खुद कई हदें पार करता जाता है। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने मुख्य किरदार के रूप में अपने दमदार अभिनय से सामाजिक मुद्दें वाली इस फिल्म को भी दर्शकों के लिए बेहद सरल और सहज बना दिया है।
रात अकेली है
‘रात अकेली है’ जैसी फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने चिरपरिचित अंदाज में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कहानी की बात करें तो ये फिल्म ठाकुर परिवार के मुखिया की हत्या से शुरू होती है, जिसमें शक के दायरे में परिवार के लोग ही शामिल हैं। पर आखिर में जब इस कत्ल का राज खुलता है तो ये आम क्राइम ड्रामा से आगे बढ़कर सोशल मैसेज देने वाली फिल्म बन जाती है, जो सीध तौर पर पितृसत्ता और महिलाओं के खिलाफ हो रहे घरेलू शोषण पर प्रहार करती है।
फिल्म में राधिका आप्टे के साथ नवाजुद्दीन की जुगलबंदी को लोगों ने काफी पसंद किया।
अनवर का अजब किस्सा
वैसे तो नवाजुद्दीन की फिल्म ‘अनवर का अजब किस्सा’ साल 2013 में ही बन कर तैयार हो गई थी, पर रिलीज हुई बीते साल 2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म इरोज नाउ पर। ऐसे में ये फिल्म ‘देर आए पर दुरुस्त आए’ जैसे मुहावरे पर सटीक साबित हुई.. दरअसल इस फिल्म में नवाज की अदाकारी का असली जलवा देखने को मिला है।
कहानी की बात करें तो ये जासूसी एजेंसी में काम कर रहे है अनवर की कहानी है, जो अपने केस के सिलसिले में अलग-अलग लोगों से मिलता है और जीवन के अलग-अलग पहलुओं से रूबरू होता है। अनवर की फितरत आम आदमी से अलग है.. वो अपने अधूरे प्रेम की कशक और एक पालतू कुत्ते के साथ एक अलग ही दुनिया में जीता है। फिल्म में नवाज के साथ ही पकंज त्रिपाठी भी अहम भूमिका में नजर आए हैं।
घूमकेतू
सिनेमा घरों में रिलीज के लिए लंबा इंतजार करने के बाद नवाजुद्दीन की फिल्म ‘घूमकेतू’ बीते साल 2020 में जी5 पर रिलीज हुई। कॉमेडी ड्रामा वाली इस फिल्म में नवाज के साथ ही अनुराग कश्यप, रघुवीर यादव, ईला अरूण और रागिनी खन्ना जैसे कलाकार भी मुख्यभूमिका में नजर आए थे।
कहानी की बात करें तो ये घूमकेतु नाम के युवक की कहानी है जो लेखक बनने की लालसा में घर से भागकर मुंबई पहुंच जाता है। पर वहां पहुंचकर उसका सामना भ्रष्ट पुलिस वाले से होती है, जिसके साथ लुकाछिपी में जिंदगी का घूमकेतू असल पाठ सीखता है। इस तरह से फिल्म में हल्की फुल्की कॉमेडी के साथ फैमिली ड्रामा भी देखने को मिलता है।
तो ये हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वेब सीरीज और ऑनलाइन फिल्में जिन्होनें डिजिटल सिने प्रेमियों का खूब मनोरंजन किया है।