बॉलीवुड में कुछ डायरेक्टर्स अपने खास सिग्नेचर स्टाइल के लिए जाने जाते हैं.. नीरज पांडे भी उनमें से एक हैं। जोकि ‘ए वेडनेस्डे’, ‘स्पेशल 26’ और ‘बेबी’ जैसी रियलिस्टिक फिल्में के लिए जाने जाते हैं। नीरड पांडे के इस सिग्नेचर स्टाइल का जलवा ओटीटी की दुनिया में भी कायम है। बता दें कि वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ (Special Ops) से ओटीटी की दुनिया में कदम रखने वाले नीरज पांडे अब Netflix upcoming series Khakee में बिहार के मशहूर IPS अमित लोढ़ा के कारनामें दिखाने जा रहे हैं।
दरअसल, नेटफ्लिक्स द्वारा ये निर्मित वेब सीरीज IPS Amit Lodha की किताब ‘लाइफ इन द यूनिफॉर्म ‘ पर आधारित है, जिसका निर्देशन बॉलीवुड फिल्ममेकर नीरज पांडे ने किया है। इस सीरीज के पहले सीजन ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ में आईपीएस अफसर अमित लोढ़ा द्वारा बिहार के दुर्दांत गैंगस्टर को धूल चटाने की कहानी दिखाई जाएगी। बता दें कि नेटफ्लिक्स ने सीरीज की औपचारिक घोषणा के साथ इसकी पहली झलक दर्शकों के साथ शेयर की है।
बुधवार को जारी वीडियो में नेटफ्लिक्स ने सीरीज के मेकिंग के साथ इसके कलाकारों की झलकियां शेयर की है। मालूम हो कि फ्राइडे स्टोरीटेलर्स के बैनर तले बनाए गए इस सीरीज (Khakee: The Bihar Chapter) में आशुतोष राणा और रवि किशन जैसे मझे हुए कलाकारों के साथ करण टैकर, अविनाश तिवारी, अनूप सोनी, निकिता दत्ता और अभिमन्यु सिंह जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस सीरीज को जा रहा है। देखिए Netflix upcoming series Khakee की पहली झलक…
गौरतलब है कि ‘स्पेशल ऑप्स’ जैसी दमदार सीरीज से ओटीटी दर्शकों के बीच खास पहचान बनाने वाले नीरज पांडे इस सीरीज को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। इस सीरीज के बारे में नीरज पांडे का कहना है कि उन्होने एक पूरे सूबे में अराजकता के खिलाफ खाकी के लड़ाई की कहानी को अपने अंदाज में पर्दे पर पेश करने की कोशिश की है जिसने बिहार को हमेशा के लिए बदल दिया। ऐसे में नीरज को पूर उम्मीद है कि कानून तोड़ने वाले और कानून की रक्षा करने वाले के बीच जंग की ये कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है।