अगर बात टॉप सस्पेंस थ्रिलर सीरीज की करें तो अमेज़न प्राइम की सीरीज ‘ब्रीद इन टू शैडोज’ को कैसे भूल सकते हैं, जिसके दो सीजन्स ने दर्शकों का भरपूर मनोंरजन किया है.. और अब बहुत जल्द इसका नया यानी कि तीसरा सीजन भी दस्तक देने जा रहा है। जी हां, बता दें अभिषेक बच्चन स्टारर वेब सीरीज ‘ब्रीद इन टू शैडोज’ का ट्रेलर (Breathe Into The Shadows Trailer) रिलीज हो चुका है।
नवंबर में अमेज़न प्राइम वीडियो रिलीज होगी सीरीज
गौरतलब है अमेज़न प्राइम वीडियो की इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज के पहले सीजन में जहां आर माधवन और अमित साध नजर आए थे। तो वहीं दूसरे सीजन (Breathe Into The Shadows 2) में अभिषेक बच्चन और अमित साध की जोड़ी नजर आई थी, वहीं तीसरे सीजन (Breathe Into The Shadows 3) में भी अभिषेक बच्चन और अमित साध की जोड़ी आने वाली है। बता दें कि ब्रीद: इनटू द शैडोज 3 अगले महीने 9 नवंबर 2022 को अमेज़न प्राइम वीडियो रिलीज होगी।
बेहद रोमांचक है सीरीज की कहानी
बात करें इस सीरीज की कहानी की तो दूसरे सीजन में दिखाया गया था अविनाश सबरवाल (अभिषेक बच्चन) के 6 साल की बच्ची सिया का एक किसी ने अपहरण कर लिया है और वो किडनैपर अविनाश और उसकी पत्नी (निथ्या मेनन) से उनकी बेटी सिया को बचाने के लिए एक के बाद एक कत्ल करवाता है। अविनाश और उसकी पत्नी अपनी बेटी को बचाने के लिए ऐसा सब कुछ करते भी हैं पर आखिर में पता चलता है कि वो अपहरणकर्ता कोई और नहीं खुद अविनाश ही है। जिसके बाद कहानी एक नए रोचक मोड़ पर पहुंचती है और इसके बाद का असली रोमांच तीसरे सीजन में देखने को मिलने वाला है। जिसकी काफी कुछ झलक इसके ट्रेलर (Breathe Into The Shadows Trailer) में दिखाई गई है।
बता दें कि Abundantia Entertainment द्वारा निर्मित आठ-एपिसोड की इस सीरीज को मयंक शर्मा ने डायरेक्टर किया है। वहीं इस सीरीज में अभिषेक बच्चन और अमित साध के साथ ही निथ्या मेनन, सयामी खेर, नवीन कस्तूरिया और इवाना कौर जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।