अमेज़न प्राइम वीडियो की पापुलर सीरीज ‘पंचायत’ का दूसरा सीजन (Panchayat 2) रिलीज डेट से दो दिन पहले ही 18 मई को स्ट्रीम हो चुका है। ऐसे में जहां फैंस इसे जमकर इंज्वॉय कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इसके किरदार और उन्हें निभाने वाले कलाकार एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। खासकर ‘पंचायत में सचिव अभिषेक त्रिपाठी का किरदार निभाने वाले जितेंद्र कुमार। वैसे जितेंद्र कुमार की असल जिंदगी भी काफी दिलचस्प है, तो चलिए जरा करीब से जानते हैं जितेंद्र कुमार को।
बात करें निजी जिंदगी की तो जितेन्द्र कुमार का जन्म राजस्थान के अलवर में 1 सितंबर 1990 को हुआ था। स्कूली पढ़ाई वहां से पूरी करने के बाद उन्होंने IIT खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग किया। हालांकि पढ़ाई के साथ-साथ ही उनकी दिलचस्पी अभिनय में बनी रही और आईआईटी केजीपी में हिंदी प्रौद्योगिकी ड्रामाटिक्स सोसाइटी में उन्होने कई मंचीय नाटक किए। बताया जाता है यहीं उनकी मुलाकात टीवीएफ के क्रीएटिव डायरेक्टर बिस्वपति सरकार से हुई और उन्होंने जितेंद्र को साल 2012 में टीवीएफ (The viral fever) के लिए ऑफर किया।
गौरतलब है कि टीवीएफ युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म है, जोकि यूथ ओरिएंटेड कंटेंट के लिए जाना जाता है। जितेन्द्र कुमार उर्फ जीतू ने अपने स्क्रीन पर अभिनय पारी की शुरूआत टीवीएफ के साथ की और लोकप्रियता का स्वाद भी TVF के वेब सीरीज के जरिए ही चखा । ‘परमानेंट रूममेट्स’ और ‘कोटा फैक्ट्री’ से अपनी पहचान बनाने वाले जितेन्द्र की लोकप्रियता का ही आलम था कि उन्हें ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ जैसी फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ सेकेंड लीड मिला था।
हालांकि जितेंद्र का असली जादू तो ‘पंचायत’ और ‘चमनबहार’ जैसी सदाबहार वेब सीरीज में ही देखने को मिलता है। इसमें भी पंचायत में फुलेरा गांव के सचिव के रूप में उन्होनें सबसे अधिक लोकप्रियता बटोरी। दरअसल, मासूम सूरत वाले जितेन्द्र कुमार उर्फ ‘जीतू’ अपनी भौचक्काई आंखों से बहुत कुछ बोल जाते हैं और सीधे लोगों के दिलों में उतरते हैं।
‘पंचायत’ के दूसरे सीजन (Panchayat 2) के रिलीज के साथ ही एक बार फिर जितेन्द्र कुमार की लोकप्रियता अपने चरम पर है और देखा जाए तो इस बार भी जितेंद्र कुमार फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरते नजर आ रहे हैं।