अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Comedian Munawar Faruqui) का नाम तो आपने जरूर सुना होगा, क्योंकि ये नाम अक्सर विवादों के साथ सुर्खियों में बना रहता है। पर इस बार ये नाम खास वजह से चर्चाओं में है। दरअसल, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रियलिटी शो ‘लॉक अप: बैडएस जेल अत्याचारी खेल’ को उसका पहला विनर मिल चुका है और वो है मुनव्वर फारूकी (Lock Upp Winner Munawar Faruqui)।
गौरतलब है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी के रियलिटी शो ‘लॉक अप: बैडएस जेल अत्याचारी खेल’ का पहला सीजन समाप्त हो चुका है। बीते रोज शो की होस्ट और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शो के विनर के रूप में मुनव्वर फारूकी का नाम अनाउंस किया है। ऐसे में शो के विनर के रूप में मुनव्वर फारूकी (Lock Upp Winner Munawar Faruqui) का नाम इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, वैसे ऐसा पहली बार नहीं कि मुनव्वर फारूकी का जिक्र सोशल मीडिया पर हुआ हो, बल्कि इससे पहले भी मुनव्वर कई बार चर्चाओं में आ चुके है। चलिए आपको मुनव्वर फारूकी के बारे में जरा विस्तार से बताते हैं।
मुनव्वर फारूकी का निजी जीवन रहा है संघर्षपूर्ण
पेशे से स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का निजी जीवन काफी संघर्ष पूर्ण रहा है। दरअसल, मुनव्वर का जन्म 28 जनवरी 1992 में गुजरात, जूनागढ़ की एक मुस्लिम परिवार में हुआ था, पर साल 2002 में वहां हुए दंगों की वजह से मुनव्वर का परिवार गुजरात से मुंबई आ गया। आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के चलते मुनव्वर को कम उम्र में परिवार का खर्च उठाने के लिए काम करना शुरू पड़ा।
तेजाब पीने से हुई मुनव्वर की मां की मौत
हाल ही में लॉक अप शो में मुनव्वर ने अपनी मां की मौत का खुलासा किया था। मुनव्वर ने बताया था कि एक रोज उन्हें बताया गया कि उनकी मां को अस्पताल लेकर गए हैं और उन्हें कुछ हो गया है। इसके बाद जब वो खुद अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उनकी मां ने कई दिनों से कुछ खाया नहीं थी और उन्होंने अपने पति और उनके घर वालों से परेशान आकर तेजाब पी लिया था, जिसके चलते उनकी मौत हो गई।
देवी-देवताओं के अपमान के चलते जाना पड़ा जेल
बता दें कि बीते साल मुनव्वर को मध्य प्रदेश पुलिस ने हिंदू देवी-देवताओं के अपमान के आरोप में गिरफ्तार किया था। हालांकि मुनव्वर की परेशानियां यहीं खत्म नहीं हुई, इसके बाद जेल से बाहर आने के बाद मुनव्वर फारूकी के करीब 12 शोज कैंसल हो गये थे। ऐसे में शोज कैंसल होने के चलते वो इतना परेशान हुए कि सोशल मीडिया पर स्टैंडअप कॉमेडी छोड़ने का ऐलान तक कर डाला।
इसके बाद मुनव्वर दोबारा तब खबरों में छाए जब वो एकता कपूर के उस शो (Lock Upp) के कंटेस्ट चुने गए जिसे कंगना रनौत होस्ट कर रही थी। असल में शो में आने से पहले मुनव्वर, कंगना पर टिप्पणी के चलते भी चर्चाओं में आ चुके थें। ऐसे में बतौर कंटेस्टेंट और होस्ट मुनव्वर और कंगना के बीच 36 के आंकड़े की संभावना बनी हुई थी, पर शो खत्म होते होते ये किस्सा भी खत्म हो गया। कंगना ने पूरे ईमानदारी के साथ शो को होस्ट और जज किया और खुद मुनव्वर के नाम पर शो के विजेता की मुहर लगाई।
बता दें कि मुनव्वर फारूकी को लॉक अप शो के विजेता के रूप में 20 लाख रूपए और एक गाड़ी ईनाम के रूप में मिली है।
Yahi baakiyo se best tha. Ise hi hona chaiye tha.