डिजिटल सिनेमा की फीमेल लीड की बात करें तो सबसे पहला नाम आता है राधिका आप्टे का। जिन्होनें अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज से ओटीटी ऑडियंस को अपना दीवाना बनाकर रखा है। आलम ये है कि राधिका आप्टे के नाम पर ही फिल्में और सीरीज ओटीटी पर हिट हो जाती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको राधिका आप्टे की वेब सीरीज और फिल्में के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जरिए राधिका आज ओटीटी क्वीन कहलाती हैं।
लस्ट स्टोरीज़ (Lust Stories)
राधिका आप्टे ने साल 2018 में आई नेटफ्लिक्स की एंथॉलजी सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज़’ से अपना डिजिटल डेब्यू किया था। इस सीरीज के सब्जेक्ट के मुताबिक राधिका का कैरेक्टर भी बोल्ड और संजीदा था, जिसे राधिका ने अपने एक्टिंग से और भी रोचक बना दिया था।
सेक्रेड गेम्स (Sacred games)
नेटफ्लिक्स की पहली ओरिजिनल भारतीय सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में भी राधिका आप्टे का जलवा देखने को मिला था। विक्रम चंद्रा के पापुलर उपन्यास ‘सेक्रेड गेम्स’ पर आधारित इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में सैफ अली खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के बाद अगर किसी कलाकार की भूमिका को फैंस ने सराहा तो वो थी राधिका आप्टे।
‘घुल’ (Ghoul)
Netflix की पहली हॉरर वेब सीरीज ‘घुल’ में भी राधिका आप्टे की बेहतरीन अदाकारी देखने को मिली थी । मिलिट्री इंटेरोगेशन सेंटर पर बेस्ड इस सीरीज में राधिका आप्टे, निदा रहीम नाम की आर्मी ऑफिसर की लीड भूमिका में नजर आई थी। राधिका ने मेन लीड के रूप में अपनी बोलती आंखों के जरिए इस हॉरर और साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज को और भी रोमांचक बना दिया था।
‘रात अकेली है’ (Raat akeli hai)
बात अगर राधिका आप्टे की वेब सीरीज और फिल्मों की कर रहे हैं तो नेटफ्लिक्स फिल्म ‘रात अकेली है’ को कैसे भूल सकते हैं। इस सीरीज में जहां नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ राधिका की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी, वहीं मर्डर मिस्ट्री वाली इस फिल्म की कहानी भी अपने आप में काफी रोचक और पॉवरफुल है।
Stories by Rabindranath Tagore
वहीं वेब सीरीज Stories by Rabindranath Tagore की कहानी चोखरे बाली में बिनोदिनी के किरदार में राधिका आप्टे ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। युवा विधवा औरत की संवेदनशील भूमिका में राधिका ने अपने अभिनय के हर रंग दिखा दर्शकों को मानो सम्मोहित कर लिया। बता दें कि ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
वहीं राधिका आप्टे बहुत जल्द नेटफ्लिक्स फिल्म ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में राधिका के साथ राजकुमार राव और हुमा कुरैशी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।