बी-टाउन का चर्चित कपूर खानदान आजकल मनोरंजन की गलियारों में खूब सुर्खियां बटोर रहा है… इन दिनों जहां रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी की खबरें हर जगह छाई हुई हैं, तो वहीं कुछ ही दिनों पहले रणवीर के पिता और दिवंगत अभिनेत ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) अपनी आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन के ओटीटी रिलीज के साथ सुर्खियों का केंद्र बने थें। वहीं अब खबर आ रही है कि ऋषि कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) की आखिरी फिल्म ‘तुलसीदास जूनियर’ भी जल्द ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है।
जी हा, बता दें कि बतौर अभिनेता राजीव कपूर की आखिरी फिल्म ‘तुलसीदास जूनियर’ (Toolsidas Junior) जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। दरअसल,‘तुलसीदास जूनियर’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसका निर्माण आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker) ने किया है। स्नूकर के खेल से प्रेरित बाप-बेटे के रिश्ते पर आधारित इस फिल्म की कहानी 1994 के कोलकाता में स्थापित की गई है, जिसमें राजीव कपूर का किरदार एक पूर्व स्नूकर चैम्पियन का हैं। फिल्म इसी महीने 19 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है, जिसमें राजीव कपूर के साथ संजय दत्त और बाल कलाकार वरुण बुद्धदेव भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
गौरतलब है कि इसी साल 9 फरवरी 2021 को दिल का दौरा पड़ने से बॉलीवुड एक्टर राजीव कपूर का निधन हुआ था। वहीं देखा जाए तो ये फिल्म ‘तुलसीदास जूनियर’ राजीव कपूर की एक्टिंग करियर की कमबैक फिल्म थी। क्योंकि 90 के दशक में ही राजीव ने फिल्मों में अभिनय करना छोड़ दिया था, हां बतौर निर्माता उनकी आखिरी फिल्म ‘आ अब लौट चलें थीं’ जो कि 1999 में आयी, इस फिल्म को ऋषि कपूर ने निर्देशित किया था।
मालूम हो कि कुछ ही दिनों अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि राजीव कपूर की आखिरी फिल्म ‘तुलसीदास जूनियर’ क्या कमाल करती है?