फिल्म ‘हासिल’ पर वेब सीरीज

इरफ़ान खान की फिल्म ‘हासिल’ पर बनेगी वेब सीरीज

ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्ममेकर्स को प्रयोग करने के लिए नया आयाम दिया है, यही वजह है कि आजकल रियलिस्टिक से लेकर विशुद्ध कमर्शियल, हर जॉनर की कहानियां वेब सीरीज के रूप में देखने को मिल रही है। इस कड़ी में बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर तिग्मांशु धूलिया चर्चित फिल्म ‘हासिल’ पर वेब सीरीज बनाने की तैयारी में लगे हैं।

गौरतलब है कि साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘हासिल’ में इरफ़ान खान, जिमी शेरगिल, हृषिता भट्ट और आशुतोष राणा जैसे कलाकार लीड रोल में नज़र आये थे। छात्र राजनीति पर आधारित इस लव एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्माण और निर्देशन दोनो ही तिग्मांशु धूलिया ने किया था, वहीं फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद नगर में हुई थी। फिल्म का कंटेंट और कलाकारों का अभिनय दोनो ने उस दौर में काफी सराहना बटोरी थीं, यहां तक कि आज भी ये फिल्म कल्ट सिनेमा के रूप में याद की जाती है।

यहीं वजह है कि फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए तिग्मांशु धूलिया इसे वेब सीरीज के रूप में नए सिरे से दर्शकों के सामने लाने की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सीरीज की कहानी फिल्म हासिल की मूल कहानी के ईद गिर्द ही रची जा रही है और साथ ही कुछ नए किरदार भी जोड़े जा रहे हैं ताकी सीरीज में दर्शकों की रूचि बनी रहे। चूंकि शो पर अभी लिखने का काम जारी है, ऐसे में इसके बारे में अधिक जानकारी धीरे-धीरे सामने आएंगी। वैसे कुल मिलाकर देखा जाए तो ये फिल्म हासिल के दीवानों और दिवंगत अभिनेता इरफ़ान खान के फैंस के लिए बेहद अच्छी खबर है कि हासिल पर आधारित सीरीज जल्द देखने को मिलने वाली है।

वहीं बात करें तिग्मांशु धूलिया की तो हाल ही में उनकी निर्देशित वेब सीरीज ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। ऋचा चड्ढा और प्रतीक गांधी स्टारर इस वेब सीरीज ने खासा सुर्खियां बटोरी है, जिसके साथ ही इसके दूसरे सीजन का भी फैंस को इंतजार हो चला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *