पर्दे पर कॉमेडी करते नजर आने वाले राजपाल यादव (Rajpal yadav) पहली बार अपनी इमेज से इतर एक बेहद संजीदा किरदार में नजर आने वाले हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं राजपाल यादव की अपकमिंग फिल्म अर्ध की, जोकि जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर (Ardh Trailer) रिलीज हो चुका है और ये काफी ही प्रभावी लग रहा है।
गौरतलब है कि पलाश मुछल द्वारा लिखित और निर्देशित ‘अर्ध’ सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म है, जिससे टीवी की दुनिया में किन्नर का किरदार निभाकर सुर्खिया बटोरने वाली रुबीना दिलैक (Rubina dilaik) फिल्मी दुनिया में अपना आगाज करने जा रही है। हालांकि फिल्म में टाइटल रोल में राजपाल यादव नजर आने वाले हैं। दरअसल फिल्म में राजपाल यादव एक ऐसे स्ट्रगलिंग एक्टर का किरदार निभा रहे हैं, जोकि फिल्मों में काम की तलाश मुम्बई की गलियों में भटक रहा है। इस दौरान वो अपना परिवार पालने के लिए किन्नर का भेष बदल लोकल ट्रेनों और मुंबई के सिग्नल्स पर पैसे मांगता है।
जाहिर तौर पर फिल्म की कहानी काफी संजीदा और गंभीर है। ऐसे में फिल्म के ट्रेलर रिलीज के साथ ही इसकी चर्चाएं हर तरफ हो रही हैं। कोई इसे मायानगरी की कड़वी सच्चाई बता रहा है, तो कोई इसे राजपाल यादव और उनके जैसे कई कलाकारों के कलाकार के संर्घष से जोड़ कर देख रहा है। खैर ये तो रही बात फिल्म के कंटेंट की, पर देखने वाली बात होगी कि फिल्म रिलीज के बाद क्या कमाल करती है और दर्शकों को कितनी पसंद आती है। बता दें कि फिल्म ‘अर्ध’ ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर अगले महीने 10 जून को रिलीज होने जा रही है। फिलहाल आप यहां इसका ट्रेलर (Ardh Trailer) देख सकते हैं …
मालूम हो कि फिल्म में अर्ध में राजपाल यादव और रुबीना दिलैक के साथ ही हितेन तेजवानी और कुलभूषण खरबंदा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं, वहीं फिल्म का वॉइस-ओवर एक्टर स्टार जैकी श्रॉफ ने किया है।