फिल्मी सितारों का ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ रुख जारी है, इस लिस्ट में सलमान खान जैसे बड़े स्टार का नाम भी जुड़ा चुका है। जैसा कि फिल्म राधे के जरिए जहां बतौर एक्टर सलमान ओटीटी पर अपना आगाज कर चुके हैं, वहीं बहुत जल्द बतौर प्रोड्यूसर उनकी वेब सीरीज ‘92 डेज’ अमेज़न प्राइम वीडियो पर आने जा रही है।
साउथ के 17 नामी कलाकार आएंगे नजर
दरअसल, सलमान खान साउथ के दो बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ मिलकर अपने बैनर का पहला वेब शो अमेज़न प्राइम के लिए ला रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस शो (92 Days) में साउथ के 50 प्लस उम्र के लगभग 17 कलाकारों की कास्टिंग की गई है। इनमें ‘बाहुबली’ फेम नसर, ‘मिस्टर भारत’ फेम राजशेख्र और कमेडियन ब्रह्मनंदनम जैसे नामी साउथ कलाकार शामिल हैं।
फिल्म बाग़बान जैसी होगी ‘92 डेज’ की कहानी
वहीं सलमान के बहनोई आयुष शर्मा इस शो में लीड रोल में नजर आने वाले हैं। शो के कॉन्सेप्ट की बात करें तो दो सीजन के इस सीरीज की कहानी सलमान खान स्टारर फिल्म ‘बाग़बान’ जैसी होने वाली है। सीरीज में अपने बेटों के बुरे बर्ताव से दुखी बुजुर्गों परिजनों की कहानी दिखाई जाएगी, जो एक दिन अचानक बुलेट लेकर रोड ट्रिप पर निकल जाते हैं। इसके बाद उनके बेटे उनकी खोज में निकलते हैं। कुल मिलाकर शो का कॉन्सेप्ट फैमिली ओरिएंटेड है, क्योंकि अमेज़न प्राइम वीडियो फिलहाल फैमिली ऑडिएंस पर फोकस कर रही है।
4 अक्टूबर से यूपी-एमपी में शुरू होगी शूटिंग
वेब सीरीज से जुड़े सूत्रों की माने तो शो की शूटिंग अगले महीने 4 अक्टूबर से आगरा, दतिया, झांसी, धौलपुर, मुरैना, ग्वालियर, ओरछा और चंदेरी जैसी लोकेशन पर होगी। बताया जा रहा है कि हर चार दिन के बाद शो के बुजुर्गों कलाकारों को रेस्ट दिया जाएगा, क्योंकि रोड ट्रिप के चलते ये काफी हेक्टिक शेड्यूल होगा।
ऐसे में देखा जाए तो साउथ स्टार्स के साथ सलमान खान के बैनर की कॉलेबोरेशन में बनी ये वेब सीरीज काफी रोचक होने वाली है। हालांकि अभी तक मेकर्स ने इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की है, पर उम्मीद की जा रही है कि स्टार कास्ट के साथ अमेज़न प्राइम के इस शो को जल्द फैंस के लिए रिवील किया जाएगा।