Cinderella

Cinderella Movie Review: प्रिंस नहीं, पैशन को फॉलो करती है ये सिंड्रेला

बचपन में हर लड़की को सिंड्रेला की कहानी सुनाई जाती है और उसके साथ ये भी बताया जाता है कि एक दिन सिंड्रेला की तरह की उसके सपनों का राजकुमार उसे लेने आएगा। पर अब जमाना बदल चुका है… आज लड़कियां सपनों के राजकुमार का इंतजार नहीं करती बल्कि वो खुद अपने सपनों का पूरा करती हैं। ऐसे में जाहिर तौर पर अब सिंड्रेला वाली परिकथा भी बदलनी चाहिए और कुछ ऐसी ही सोच लेकर आई है रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म Cinderella)।

कैसी है आज की सिंड्रेला की कहानी

जी हां, बता दें कि अमेज़न प्राइम वीडियो पर मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंड्रेला रिलीज हो चुकी है और अमेरिकन सिंगर कैमिला कैबेलो (Camila Cabello) स्टारर ये फिल्म पापुलर सिंड्रेला फ़ेयरी टेल से कहीं आगे है। चलिए सबसे पहले आपको फिल्म (Cinderella) की कहानी के बारे में बताते हैं। तो कहानी कुछ इस तरह है कि सिंड्रेला (Camila Cabello) सौतेली मां और दो बहनों के साथ रही है, पर सौतेली के मां बुरे बर्ताव के बावजूद वो काफी खुशमिजाज और जिंदादिल है। उसे नए-नए ड्रेस डिजाइन करने का शौक है और इस शौक को ही वो अपना पैशन बना लेती है।

Cinderella Movie Review

इसी बीच एक रोज पैलेस में हो रहे गार्ड चेंजिंग सेरेमनी के दौरान प्रिंस रॉबर्ट (Nicholas Galitzine) की नजर सिंड्रेला पर पड़ती है और पहली नजर में ही उसे सिंड्रेला की मासूमियत पंसद आती है। इसके बाद वो कॉमनर का रूप लेकर सिंड्रेला से मिलने उस बाजार पहुंचता है, जहां वो अपने ड्रेस बेच रही होती है। प्रिंस वहां पर सिंड्रेला से ड्रेस खरीदता है और उसे अपने पैलेस में होने वाले समारोह में ये कह कर आने का निमंत्रण देता है, कि वहां उसकी ड्रेस के लिए अच्छे खरिदार मिल जाएंगे। इसके बाद सिंड्रेला पैलेस में जाने की तैयारियां शुरू कर देती है और अपने लिए अच्छी सी ड्रेस बनाती है।

पर उसकी सारी तैयारियां तब धरी की धरी रह जाती हैं, जब उसकी सौतेली मां उसकी ड्रेस पर स्याही फेंक देती हैं। इसके बाद सिंड्रेला बेहद मायूस हो जाती है, पर तभी गॉड मदर आती हैं जो उसे सबसे खूबसूरत ड्रेस में तैयार करती है। गॉड मदर के तैयार किए गए ड्रेस में सिंड्रेला पैलेस पहुंचती हैं, जहां उसकी ड्रेस देख अफ्रिकन क्वीन उसके सभी ड्रेस खदीरने का ऑफर देती है। इसके बाद सिंड्रेला को प्रिंस की हकीकत पता चलती है कि वो कोई आम नागरिक नहीं बल्कि एक राजकुमार है और प्रिंस ने वहां उसे बहाने से बुलाया था।

Cinderella Movie

ऐसे में सिंड्रेला नाराज होकर जाने लगती है, तभी प्रिंस उसे दिखाता है कि उसकी बहन यानि राजकुमारी ने सिंड्रेला की बनाई ड्रेस पहन रखी है। ये देख सिंड्रेला खुश तो होती है, पर वो प्रिंस के प्रेम प्रस्ताव को ये कह कर ठुकरा देती है कि वो क्वीन नहीं बल्कि ड्रेस डिजाइनर बनना चाहती है। वहीं सिंड्रेला की सौतेली मां पैसों के लालच में उसकी शादी थॉमस से कराना चाहती है। ऐसे में सिंड्रेला अपनी सौतेली मां की जाल से कैसे बचती है, क्या वो प्रिंस का प्रस्ताव स्वीकार करेगी और क्या वो अपने पैशन को फॉलो कर पाती है ? … इन सारे सवालों के जवाब लिए रोचकता के साथ कहानी आगे बढ़ती है।

जेंडर इक्वैलिटी की बात करती है Cinderella

आगे की कहानी जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगा, क्योंकि यहां इसका खुलासा कर हम फिल्म की रोचकता कम नहीं करना चाहते हैं। हम फिल्म (Cinderella) के बाकी पक्षों पर बात कर लेते हैं। तो बता दें कि फिल्म की कहानी सिंड्रेला वाली परिकथा पर आधारित है, पर यहां मौजूदा दौर की सोच के हिसाब से कुछ बदलाव भी किए गए हैं। जैसे कि यहां सिंड्रेला प्रिंस नहीं बल्कि अपने पैशन को फॉलो करते नजर आती है। तो वहीं इस कहानी में गॉड मदर कोई परी न होकर एक ट्रांस जेंडर है। वहीं आखिर में राजा के द्वारा अपना साम्राज्य प्रिंस रॉबर्ट को न देकर उसकी बहन को देते हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो फिल्म Cinderella जेंडर इक्वैलिटी की बात करती है।

क्यों देखनी चाहिए

स्टोरी के अलावा अगर फिल्म के दूसरे बेहतर पक्ष की बात करें तो Columbia Pictures के बैनर तले बनी और Kay Cannon द्वारा निर्देशित ये एक म्यूजिकल ड्रामा है, जिसकी कहानी गानों के जरिए ही आगे बढ़ती है। फिल्म में कुल 14 सॉन्ग हैं, जो फिल्म को रोचक बनाते हैं। ऐसे में फिल्म मनोरंजन के लिहाज से भी बेहतरीन है।

क्या है ख़ामियां

फिल्म सिंड्रेला अच्छा मैसेज देने की कोशिश करती है, पर इस चक्कर में फिल्म में कुछ ख़ामिया भी रह गई हैं। जैसे ये फिल्म किस समय और परिवेश मे स्थापित है इसका कोई जिक्र नहीं है। वहीं अगर आप फ़ेयरी टेल समझ इसे देखते हैं तो शायद आपको निराशा हो, क्योंकि ये फ़ेयरी टेल से कही अलग एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *