बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों की तरह अब शाहिद कपूर भी डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। जी हां, जल्द ही शाहिद कपूर अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज फर्जी (Shahid kapoor web series farzi) के जरिए ओटीटी की दुनिया में कदम रख रहे हैं। बता दें कि इस सीरीज का ट्रेलर (Farzi trailer) रिलीज हो चुका है और ये अपने आप में काफी दिलचस्प है।
राज और डीके ने बनाई है वेब सीरीज फर्जी
गौरतलब है कि इस सीरीज का निर्माण ‘द फैमिली मैन’ जैसी ब्लॉकबस्टर सीरीज़ बनाने वाले राज और डीके के बैनर D2R फिल्म्स के तहत किया गया है। वहीं इस सीरीज में शाहिद के अलावा साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति और केके मेनन, राशि खन्ना, जाकिर हुसैन, भुवन अरोड़ा, अमोल पालेकर, कुबरा सैत जैसे कलाकार मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। मालूम हो कि ये सीरीज अमेज़न प्राइम वीडियो पर 10 फरवरी को रिलीज हो रही है।
फर्जी के ट्रेलर ने जीता फैंस का दिल
बात करें सीरीज के ट्रेलर की तो इससे कहानी की काफी कुछ झलक मिल रही है। ट्रेलर में दिखाया गया है कैसे एक बेहतरीन आर्टिस्ट फर्जी नोट छापने के कारोबार में उतरता है। धीरे-धीरे वो उस काले धंधे में इतना आगे निकल जाता है कि उसके चलते सरकार से लेकर पुलिस महकमे हड़कंप मच जाता है। अब फर्जी नोट छापने वाले आर्टिस्ट का अंजाम क्या होता है, यही सीरीज की असली रोमांच है। जिससे पर्दा सीरीज के रिलीज के बाद हट सकेगा। फिलहाल आप यहां इसका ट्रेलर (Farzi trailer) देख सकते हैं।
वैसे ट्रेलर देख कह सकते हैं कि शाहिद कपूर की ये डेब्यू सीरीज दिलचस्प होने वाली है। वहीं शाहिद कपूर के वेब सीरीज के नाम पर भी इसके प्रति दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि शाहिद कपूर और उनकी ये सीरीज दर्शकों के उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।