बीते साल जब लॉकडाउन के चलते लोग पूरे दिन घरों में बंद रहने को मजबूर हुए तो बोरियत दूर करने के लिए बड़ा सहारा बनी OTT प्लेटफॉर्म । क्योंकि सिनेमाघर और थिएटर्स तो बंद हो चुके थे और टीवी देखना खास पंसद वालों के बस की बात नहीं तो। ऐसे में मनोरंजन के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों की निर्भरता बढ़ गई है। अब आलम ये है कि देश में सैकड़ों की संख्या में OTT प्लेटफॉर्म हैं, जिन पर फिल्म, सीरीज, शो से लेकर डॉक्यूमेंट्री तक हर तरह के कंटेंट देखने को मिल रहा है। लेकिन अभी भी एक खास कंटेंट मौजूदा ओटीटी प्लेटफॉर्म से छूट गया था, जिसे दर्शको तक पहुंचाने का जिम्मा लिया है बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने।
जी हां, बता दें कि हिंदी और मराठी जगत के मशहूर अभिनेता श्रेयस तलपड़े अपना खुद का एक OTT प्लेटफॉर्म लेकर आ रहे हैं, जो अब तक मौजूद तमाम ओटीटी से अलग अपने आप में एक अनोखा प्लेटफॉर्म होगा। असल में ‘नाइन रासा’ (Nine Rasa) नाम का श्रेयस तलपड़े का ये ओटीटी प्लेटफार्म सिर्फ और सिर्फ थिएटर्स पर आधारित होगा, जहां हिंदी, मराठी, गुजरती, अंग्रेजी(हिंगलिश) समेत चार भाषाओं में लोग थिएटर का आनंद ले सकेंगे। श्रेयस का ये ओटीटी प्लेटफॉर्म इसी महीने 9 अप्रैल को लॉन्च होने जा रहा है ।
OTT प्लेटफॉर्म के जरिए घरों तक पहुंचेगा थिएटर
दरअसल श्रेयस तलपड़े ये ओटीटी प्लेटफॉर्म बेहद खास मकसद लेकर आ रहे हैं। असल में बीते साल लॉकडाउन के दौरान थिएटर्स बंद होने के कारण थिएटर इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ क्योंकि फिल्मों और वेब सीरीज के पास तो ऑनलाइन रिलीज का विकल्प था, पर थिएटर के लिए ऐसा कोई विकल्प नहीं था। ऐसे में थिएटर बिरादरी की मदद करने के इरादे से श्रेयस ने इस नए ओटीटी प्लेटफार्म को लाने का निर्णय लिया। ताकि बाकी कंटेंट की तरह थिएटर भी ओटीटी के जरिए लोगों के घरों तक पहुंच सकें।
श्रेयस तलपड़े का OTT प्लेटफॉर्म दे रहा है 1500 नौकरियां
लॉकडाउन में जब थिएटर्स पूरी तरह से बंद हो गए तो थिएटर्स आर्टिस्ट के पास काम का अकाल पड़ गया । ऐसे में थिएटर इंडस्ट्री को फिर से खड़ा करने की मकसद से श्रेयस ने अपने आइडिया पर काम करना शुरू कर दिया। इसके लिए लेखकों से लेकर क्रीएटिव डायरेक्ट की टीम बनाई और नाइन रासा को मूर्त रूप दिया। इस तरह से श्रेयस के इस OTT प्लेटफॉर्म ने कलाकारों से लेकर तकनीशियन और लेखकों आदी के लिए 1500 से अधिक नौकरियां भी पैदा की।
कंटेंट की तरह ‘नाइन रासा’ के नाम का भी है खास मकसद
श्रेयस तलपड़े के इस ओटीटी प्लेटफॉर्म के कॉन्सेप्ट की तरह इसके नाम का मकसद भी बेहद खास है। असल में ‘नाइन रासा’ का मतलब जीवन के उन नौ रसों से है, जिन्हें नाटक के माध्यम से कलाकार दर्शकों के सामने प्रस्तुत करते हैं। इसके लिए नाटक को बकाएदे स्टेज पर परफॉर्म किया जा रहा है, फिर उसे मल्टी कैमेरा से शूट किया जाता है और फिर एडिटिंग उसमें साउंड मिक्स करके उसे कंटेंट के तौर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया जाता है।
View this post on Instagram
वैसे देखा जाए तो श्रेयस तलपड़े की ये पहल बेहद सराहनीय है, इससे न सिर्फ थिएटर बिरादरी की मदद होगी, बल्कि ‘नाइन रासा’ के जरिए देश-विदेश के थिएटर प्रेमियों को घर बैठे स्टेज परफॉर्मेन्स देखने का आनंद मिल सकेगा। गौरतलब है कि श्रेयस तलपड़े ने भी अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत थिएटर से ही की थी, जिसके बाद इकबाल, डोर, वेलकम टू सज्जनपुर और गोलमाल रिटर्न्स जैसी फिल्मों से उन्होनें बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई।