huma qureshi web series maharani

वेब सीरीज ‘महारानी’ में हुमा कुरैशी निभाएंगी इस महिला मुख्यमंत्री का किरदार

रियलिस्टिक सिनेमा के इस दौर में बायोपिक का चलन सा चल पड़ा है… जहां फिल्मी सितारों से लेकर मशहूर खिलाड़ियों और नामी राजनेताओं की निजी जिंदगी की कहानी अब पर्दे पर खूब पेश की जा रही है। इस कड़ी में एक तरफ जहां कंगना रनौत तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक फिल्म ‘थलाइवी’ को लेकर इन दिनों खासा सुर्खियों में बनी हुई हैं, वहीं अब खबर आई है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी अपकमिंग वेब सीरीज में एक पूर्व महिला मुख्यमंत्री के किरदार में नजर आने वाली हैं।

हुमा कुरैशी की वेब सीरीज महारानी

दरअसल, हम बात कर रहे हैं फिल्मकार सुभाष कपूर की बेब सीरीज ‘महारानी’ की, जो काफी समय से चर्चाओं में है। सोनी लिव की पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज में हुमा पॉलीटिशियन के किरदार में नजर आने वाली हैं, इस बात की पुष्टि तो काफी पहले से चुकी है। वहीं अब खबर आई है कि इस सीरीज में हुमा कुरैशी किसी आम राजनीतिक किरदार को नहीं बल्कि बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी जैसी चर्चित शख्सियत को पर्दे पर जीवंत करने जा रही हैं।

वेब सीरीज महारानी में राबड़ी देवी से प्रेरित है हुमा कुरैशी का किरदार

राबड़ी देवी से प्रेरित है हुमा कुरैशी का किरदार

जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अपकमिंग सीरीज महारानी में हुमा का किरदार राबड़ी देवी से प्रेरित होगा, जिसमें राबड़ी देवी के राजनीतिक करियर से लेकर उनके जीवन के अनछुए पहलुओं को दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा। इस सीरीज में एक ऐसी महिला के जीवन को पेश किया जाना है, जिसके राजनीतिक करियर की उम्मीद कभी न के बराबर थी, पर समय आने पर उसने खुद को राजनीतिक परिवेश में इस तरह ढाला कि उसकी कहानी भारतीय राजनीति के इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गई।

विवादों से घिरा रहा है राजनीतिक करियर

गौरतलब है राबड़ी देवी 1997 में बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी थीं। दरअसल, उस वक्त चारा घोटाला मामले में संलिप्तता सिद्ध होने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू को पद से इस्तीफा देना पड़ा। ऐसे में उन्होंने बिहार की सत्ता को अपने अधीन रखने के लिए अपनी पत्नी राबड़ी को मुख्यमंत्री के तौर पर पेश किया था। हालांकि तभी राबड़ी की इस नियुक्ति के खिलाफ विभिन्न दलों और राजनीतिक विशेषज्ञों ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी और मीडिया में भी ये मामला खूब उछला था।

सोहम शाह निभाएंगे लालू यादव का किरदार

Soham Shah as lalu yadav in Maharani web series

वैसे बात करें महारानी वेब सीरीज कि तो बता दें कि इसका निर्माण सुभाष कपूर कर रहे हैं, जो ‘जॉली एलएलबी’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। वहीं इसके निर्देशन का जिम्मा लिया है करण शर्मा ने, जिन्हें 2013 में शॉर्ट फिल्म ‘ब्लैक होली’ के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया था। वहीं खबरों की माने तो इस सीरीज में तुम्बाड फेम सोहम शाह राबड़ी देवी के पति लालू यादव के किरदार में नजर आने वाले हैं। वैसे हुमा और सोहम शाह के अलावा इस सीरीज में अमित सियाल और विनीत कुमार सिंह भी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें-
अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म शेरनी, कहानी है दिलचस्प

One thought on “वेब सीरीज ‘महारानी’ में हुमा कुरैशी निभाएंगी इस महिला मुख्यमंत्री का किरदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *