रियलस्टिक सिनेमा के जमाने में अब उन असली नायकों की कहानियां स्क्रीन पर दिखने लगी हैं, जो कभी सिर्फ किताबों के पन्नों में मिलती थी। खासकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस तरह की बायोग्राफी अधिक देखने को मिल रही हैं। इस कड़ी में सोनी लिव का नया शो ‘रॉकेट बॉयज’ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान की नींव रखने वाले दो महान वैज्ञानिक विक्रम साराभाई और होमी जहांगीर भाभा की जीवन यात्रा को लेकर आ रहा है, जिसका ट्रेलर (Rocket boys Trailer) सामने आ चुका है।
बता दें कि सोनि लिव के इस नए शो ‘रॉकेट बॉयज’ का निर्माण निखिल आडवाणी और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने किया है, जबकि इसे निर्देशित किया है अभय पन्नू ने। शो 4 फरवरी से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी, जिसमें जिम सरभ, विक्रम साराभाई और ईश्वाक सिंह, होमी जहांगीर के किरदार में नजर आने वाले हैं। 20 जनवरी को शो का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे 24 घंटे में 10 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।
बात करें ट्रेलर की तो इससे काफी कुछ शो के कॉन्सेप्ट की झलक मिल रही है। दरअसल इस शो में दोनों महान शख्सियत विक्रम साराभाई और होमी जहांगीर की निजी जिंदगी के साथ ही विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों को दिखाया जाना है, किस तरह से उन्होनें भारत के परमाणु कार्यक्रम की रूपरेखा तय की थी। यहां देखिए ‘रॉकेट बॉयज’ का (Rocket boys Trailer)…
गौरतलब है कि जिम सरभ को नीरजा, पद्मावत जैसी फिल्मों में उनके शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है, तो वहीं इश्वाक सिंह को अमेज़न प्राइम वीडियो की हिट वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ से पहचान मिली है। भाभा के किरदार के बारे में जिम सरभ बताते हैं कि इतने बड़े वैज्ञानिक का किरदार निभाना उनके लिए सम्मान की बात है। यह उनके किरदार इसी लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भाभा, पारसी कम्यूनिटी से आते हैं। सरभ कहते हैं कि उनके द्वारा किए वैज्ञानिक शोध किरदार को विशेष आयाम देते हैं।
वहीं इश्वाक बताते हैं कि जहां एक ओर स्पोर्ट्सपर्सन राजनेताओं आदि के बायोपिक पर इतना जोर दिया जा रहा है वहां महान वैज्ञानिकों का किरदार निभाना विशेष अनुभव है।