Invisible woman

Invisible woman: एक्शन-थ्रिलर सीरीज ‘इनविजिबल वुमन’ से सुनील शेट्टी करेंगे डिजिटल डेब्यू, साथ में नजर आएंगी ईशा गुप्ता

फिल्मों में अपने दमदार एक्शन सीन्स के जरिए दर्शकों को दीवाना बनाने वाले सुनील शेट्टी, अब डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक्शन का जलवा दिखाने को तैयार हैं। जी हां, बता दें कि सुनील शेट्टी बहुत जल्द ही एक्शन-थ्रिलर सीरीज ‘इनविजिबल वुमन’ (Invisible woman) से ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं।

दरअसल, ‘इनविजिबल वुमन’ यूडली फ़िल्म्स द्वारा निर्मित पहली वेब सीरीज है, जो इससे पहले ओटीटी के लिए ‘चमनबहार’ ‘कनपुरिये’ और ‘एक्सोन’ जैसी लीक से हटकर फिल्में बना चुकी हैं। वहीं इस सीरीज के निर्देशन का जिम्मा राजेश एम सेल्वा ने लिया है। सुनील शेट्टी ने शुक्रवार, 1 अक्टूबर को स्टारकास्ट और टीम की जानकारी के साथ Invisible woman की औपचारिक घोषणा की है।

अपनी पहली वेब सीरीज (Invisible woman) के लिए सुनील शेट्टी खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं और उनका कहना है कि, ‘आजकल रिलीज होने वाले वेब सीरीज की कहानियां काफी अलग होती हैं.. ‘इनविजिबल वुमन’ की कहानी भी काफी यूनीक है, जिसने तुरंत मेरा ध्यान खींचा, ऐसे में यूडली फिल्म्स के साथ जुड़कर ‘इनविजिबल वुमन’ दर्शकों के सामने लाने के लिए मैं बेहद खुश हूं’।

खास बात ये है कि इस एक्शन थ्रिलर सीरीज (Invisible woman) में बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं, जो हाल ही में रिलीज हुई एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज ‘नकाब’ में पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आई थी। वहीं बात करें सुनील शेट्टी की तो वो इस साल रिलीज हुई फिल्म मुंबई सागा में स्पेशल एपीयरेंस में नजर आए थे, वहीं बीते कुछ वक़्त से वो खासकर साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर रहे हैं।

ऐसे में लंबे समय बाद इस सीरीज के जरिए हिंदी दर्शकों के बीच सुनील शेट्टी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने जा रहे हैं तो फैंस को इस भी सीरीज के काफी उम्मीदें हो चली हैं। गौरतलब है कि सुनील शेट्टी से पहले अक्षय कुमार, अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और रवीना टंडन जैसे बड़े फिल्मी कलाकार भी ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *