House of Secrets-The Burari Deaths Trailer

House of Secrets-The Burari Deaths Trailer: नेटफ्लिक्स सीरीज खोलेगी दिल्ली के बुराड़ी कांड का राज, सामने आया रूह कंपाने वाला ट्रेलर

साल 2018 में दिल्ली के बुराड़ी में हुई सामूहिक हत्या के वारदात ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। पुलिस जांच में जहां इसे अंधविश्वास भरा कृत्य बताया गया, पर असल में देखा जाए तो लंबा समय गुजर जाने के बाद भी ये केस हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है। वहीं अब Netflix की अपकमिंग सीरीज इस केस की पड़ताल दर्शकों के सामने लेकर आ रही है, जिसका ट्रेलर (House of Secrets-The Burari Deaths Trailer) रिलीज हो चुका है।

बुराड़ी केस पर आधारित है House of Secrets-The Burari Deaths

दरअसल, लीना यादव और अनुभव चोपड़ा द्वारा निर्मित ये एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है, जिसका नाम है… ‘हाउस ऑफ सीक्रेट-द बुराड़ी डेथ्स’। सीरीज में पुलिस की बाईट से लेकर पड़ोसियों के बयान तक, बुराड़ी केस के सभी पक्षो को दर्शकों के सामने लाने की कोशिश की गई है। ट्रेलर (House of Secrets-The Burari Deaths Trailer) में भी इसी की झलक मिलती है, जिसमें ओरिजनल फुटेज के साथ ही केस से जुड़े लोगों के अनुभव को दिखाया गया है।

8 अकटूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी डॉक्यूमेंट्री सीरीज

बता दें कि ‘हाउस ऑफ सीक्रेट-द बुराड़ी डेथ्स’ नेटफ्लिक्स पर इसी महीने 8 अक्टूबर को स्ट्रीम होने जा रही है। इससे पहले रिलीज हुए इसके ट्रेलर ने मानो सनसनी ही मचा दी है। कुल मिलाकर इस ट्रेलर को देखने के साथ ही लगभग 3 साल पहले बुराड़ी में हुए वारदात की यादें ताजा हो जाती है। इस ट्रेलर (House of Secrets-The Burari Deaths Trailer) को रिलीज करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा है, ‘11 चौंकाने वाली मौतें, रहस्यों से भरा घर और एक अनसुलझा रहस्य’।

गौरतलब है कि साल 2018 में जुलाई के महीने में ये सनसनीखेज आत्महत्या कांड दिल्ली में घटित हुआ था। जहां बुराड़ी के रहने वाले एक ही परिवार के 11 लोग संदिग्ध हालात में मृत पाए गए थे, जिनमें सात महिलाएं, चार पुरुष थे और दो नाबालिग थे। पुलिस की जांच में मामला धार्मिक अंधविश्वास का निकला। पुलिस के माने तो भाटिया परिवार का मुखिया मृतक ललित भाटिया तंत्र-मंत्र में विश्वास करता था और उसी के चलते ये वारदात हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *